ई-मेल से ताजमहल उड़ाने की मिली धमकी, VPN का हुआ इस्तेमाल, जानें पूरा मामला
Breaking: आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इलाके को CISF और ASI ने पूरी तरह से घेर लिया है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?
आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार को पर्यटन विभाग के पास धमकी भरा मेल आया। धमकी भरे इस मैसेज में आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की बात कही गई है। ताजमहल के कैंपस को सुरक्षा बलों के जवानो ने पूरी तरह से घेर लिया है।
ताजमहल के अंदर अभी करीब 1000 के आसपास पर्यटक हैं। भगदड न हो इसके लिए सुरक्षा बालों के जवान बारी-बारी से सबको बाहर निकाल रहे हैं। बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड इसके लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। यह ऑपरेशन दोपहर एक बजे से चल रहा है।
ताज सुरक्षा के ACP ने क्या कहा ?
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने कहा कि पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है। उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है।
ईमेल के जरिए ताज महल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर एसीपी ताज सुरक्षा, सैयद अरीब अहमद का कहा कि खतरे का तुरंत संज्ञान लेते हुए, ताजगंज पुलिस, ताज सुरक्षा पुलिस और सीआईएसएफ ने परिसर की कड़ी जांच की। बम निरोधक दस्ता और कुत्तों को भी लाया गया। थाना ताजगंज में मामला दर्ज किया जा रहा है, ऐसा लगता है कि धमकी वीपीएन का उपयोग करके जारी की गई है।
Hindi News / Agra / ई-मेल से ताजमहल उड़ाने की मिली धमकी, VPN का हुआ इस्तेमाल, जानें पूरा मामला