scriptTaj Mahal देख बोले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, इस खूबसूरत तोहफे को सहेजने की जिम्मेदारी सभी की | Brazilian President Jair Messias Bolsonaro visited Taj Mahal | Patrika News
आगरा

Taj Mahal देख बोले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, इस खूबसूरत तोहफे को सहेजने की जिम्मेदारी सभी की

ताजमहल को देख ब्राजील के राष्‍ट्रपति जायर बोलसोनारो मंत्रमुग्ध हो गए।

आगराJan 27, 2020 / 05:47 pm

अमित शर्मा

Taj Mahal देख बोले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, इस खूबसूरत तोहफे को सहेजने की जिम्मेदारी सभी की

Taj Mahal देख बोले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, इस खूबसूरत तोहफे को सहेजने की जिम्मेदारी सभी की

आगरा। दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देख ब्राजील के राष्‍ट्रपति जायर बोलसोनारो मंत्रमुग्ध हो गए। बोलसोनारो ताजमहल को निहारते रह गए। उन्होंने यहां डायना बेंच पर बैठकर फोटो भी खिंचाएं। उन्होंने कहा कि ताजमहल नायाब धरोहर है। यह पूरी दुनिया के लिए यह एक खूबसूरत तोहफा है। इसको सहेजने की जिम्‍मेदारी सभी की है।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक और DM के बीच छिड़ी ‘जंग’, PC कर लगाए गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला

Taj Mahal देख बोले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, इस खूबसूरत तोहफे को सहेजने की जिम्मेदारी सभी की
बता दें कि भारत के दौरे पर आए ब्राजील के राष्‍ट्रपति जायर बोलसोनारो सोमवार को आगरा पहुंचे। विशेष विमान से आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचे जायर बोलसोनारो का उप मुख्‍यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने स्‍वागत किया। खेरिया एयरपोर्ट से ब्राजील के राष्‍ट्रपति का काफिला सीधा ताजमहल के लिए रवाना हुआ। शिल्‍पग्राम पार्किंग से बैटरी चालित गोल्‍फ कार्ट से पूर्वी गेट होते वह ताजमहल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उप मुख्‍यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी रहे।
यह भी पढ़ें

महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित कराने के लिए सर्व दल हुए एक, निकाला शांति मार्च

Taj Mahal देख बोले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, इस खूबसूरत तोहफे को सहेजने की जिम्मेदारी सभी की
यह भी पढ़ें

दिल्ली से आए दंपति ने होटल के कमरे में खाया जहर, महिला की मौत

राष्‍ट्रपति जायर बोलसोनारो के साथ उनकी दो बेटियों ने भी ताजमहल देखा। उन्होंने मुगल शहंशाह शाहजहां और बेगम मुमताज महल की मोहब्‍बत, ताजमहल के निर्माण काल और निर्माण में लगी अवधि से संबंधित तमाम सवाल गाइड से पूछे। इस दौरान जिलाधिकारी पीएन सिंह, एसएसपी बबलू कुमार, एएसआई के अधीक्षण पुरातत्‍वविद वसंत स्‍वर्णकार, पर्यटन विभाग की ओर से एप्रूव्‍ड गाइड नितिन सिंह भी मौजूद रहे।

Hindi News / Agra / Taj Mahal देख बोले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, इस खूबसूरत तोहफे को सहेजने की जिम्मेदारी सभी की

ट्रेंडिंग वीडियो