आईटी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने कार्यकर्ताओं को नरेन्द्र मोदी ऐप की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ऐप में कई सारे इनोवेटिव फीचर्स हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप सीधे पीएम से जुड़े रह सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है, जहां से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को इन्स्टॉल करने के बाद इसमें इंटरेक्ट विद पीएम का ऑप्शन आता है। इस ऑप्शन में आप इनबॉक्स के साथ आप पीएम को मेल लिख सकते हैं। इसमें आइडिया एंड सजेशन, पीएम के साथ मन की बात समेत पीएम मोदी की सरकार में आने के बाद उपलब्घियों समेत कई सारी जानकारियां ले सकते हैं। इसके अलावा पीएम की तरफ से आने वाले ई-मेल भी यहीं पर दिखते हैं।
ब्रज क्षेत्र आईटी प्रमुख गौरव वाष्र्णेय ने बताया कि प्रधानमंत्री के नरेन्द्र मोदी ऐप के जरिए केन्द्र सरकार की हर योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद अपडेट होने के सभी नोटिफिकेशन मोबाइल स्क्रीन पर समय समय पर आते रहेंगे। आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं को बताया गया कि इस ऐप पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।