आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रवींद्र गौड़ के आदेश पर कार्रवाई
आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रवींद्र गौड़ के आदेश पर पश्चिमी जोन के डीसीपी सोनम कुमार ने 23 तो पूर्वी जोन के डीसीपी अतुल शर्मा ने 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। दो दिन में 56 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। एक साथ 56 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई से विभाग के उन पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि अभी भी कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। जल्द ही इन्हें भी सस्पेंड किया जा सकता है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सिटी जोन में अनुशासन और अनुचित लाभ लेने की शिकायत मिलने पर 31 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। दूसरी ओर इतनी बड़ी संख्या में निलंबन की कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची है। बताया ये भी जा रहा है कि अभी कई दागी और नपेंगे। दूसरी ओर डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि अनुशासनहीनता और काम में लापरवाही बरतने वाले 23 पुलिस कर्मियों को निलंबित पश्चिमी जोन में निलंबित किया गया है।
डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने इन लोगों को किया सस्पेंड
डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि अनुशासनहीनता और लापरवाही की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई है। सस्पेंड होने वालों में सब इंस्पेक्टर रामजस यादव थाना बसई जगनेर, सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह थाना अछनेर, सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र त्रिपाठी थाना सैंया, सब इंस्पेक्टर प्रशिक्षु करन सिंह थाना इरादतनगर, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए अभय कुमार थाना किरावली, मुख्य आरक्षी आदित्य कुमार थाना इरादतनगर, मुख्य आरक्षी सौरभ चौहान थाना एत्मादपुर को सस्पेंड किया गया। इसके अलावा मुख्य आरक्षी राजकुमार थाना खेरागढ, मुख्य आरक्षी उपेन्द्र सिंह थाना बसई जगनेर, उर्दू अनुवादक/वरिष्ठ सहायक उमर दराज थाना मलपुरा, आरक्षी अमित कुमार थाना अछनेरा, आरक्षी विकास कुमार थाना इरादतनगर, आरक्षी कुलदीप कुमार थाना खेरागढ, आरक्षी अक्षय कुमार थाना खेरागढ, आरक्षी योगेन्द्र सिंह थाना जगनेर, आरक्षी सौरभ प्रताप थाना जगनेर, आरक्षी सतेन्द्र चौधरी थाना एत्मादपुर, आरक्षी अकुर थाना सैंया, दिग्विजय सिंह थाना सैया, आरक्षी अरूण कुमार थाना सैंया, आरक्षी श्यामवीर सिंह थाना बरहन, आरक्षी प्रवीन कुमार थाना खन्दौली, आरक्षी रविकान्त थाना सैंया शामिल हैं।
सिटी जोन में इनके खिलाफ की गई कार्रवाई
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सिटी जोन में कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। इसके चलते 31 लोगों को सस्पेंड किया गया है। इनमें उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, प्रशिक्षु दरोगा शामिल हैं। चर्चा यह कि अभी कई बड़े खिलाड़ी बच गए हैं। इन पर भी जल्दी ही कार्रवाई हो सकती है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने सिकंदरा थाने में तैनात कांस्टेबल पवन कुमार, देशराज कुशवाहा, अमित कुमार, कमला नगर थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगा प्रशांत कुमार, महिला कांस्टेबल आरती को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा एत्माउद्दौला में तैनात कांस्टेबल सौरव, शाहगंज थाने में तैनात कांस्टेबल श्यामसुंदर, प्रशिक्षु दरोगा प्रखर, न्यू आगरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, हरीपर्वत थाने में तैनात कांस्टेबल रिंकू, उपनिरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल अजीत, जगदीशपुरा थाने में तैनात कांस्टेबल कुलदीप कुमार, न्यू आगरा थाने में तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल सचिन पाल, मंटोला थाने में तैनात कांस्टेबल सागर को पासपोर्ट सत्यापन में अनुशासनहीनता के चलते निलंबित किया है।
इसके साथ ही कार्य में अनुशासनहीनता के चलते छत्ता थाने में तैनात कांस्टेबल नकुल कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल अभिषेक, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, उप निरीक्षक शांतनु अग्रवाल को निलंबित किया है। साइबर सेल के कार्यों में अनुशासनहीनता के लिए कांस्टेबल धर्मेंद्र शर्मा, अविनाश, शेर सिंह, सनी कुमार, कर्मवीर को भी निलंबित किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में हरीपर्वत थाने की चौकी विजय नगर में तैनात कांस्टेबल विकास कुमार को निलंबित किया गया है। इसी प्रकार न्यायिक कार्यों में लापरवाही के लिए दीपचंद मौर्य को निलंबित किया गया है। विवेचनात्मक कार्रवाई में लापरवाही के लिए न्यू आगरा थाने में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, प्रशिक्षु उप निरीक्षक आनंद सिंह को भी निलंबित किया गया है।
ये दराेगा भी चढ़े पुलिस कमिश्नर की कार्रवाई की भेंट
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि उप निरीक्षक न्यू आगरा धर्मेंद्र सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक न्यू आगरा अनंत सिंह, उप निरीक्षक थाना छत्ता शांतनु अग्रवाल, उप निरीक्षक न्यू आगरा विनोद कुमार, उप निरीक्षक थाना हरीपर्वत जितेंद्र प्रताप सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक थाना शाहगंज प्रखर और प्रशिक्षु उपनिरीक्षक कमला नगर प्रशांत कुमार पर गिरी है। इन सभी को निलंबित किया गया है।
आटो चालक से मारपीट में दारोगा समेत पांच निलंबित
छत्ता के धोबीपाड़ा के शेखर यादव के साथ नौ जून को पीटा था। इसमें दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित हुए हैं। इनके नाम दारोगा शांतनु अग्रवाल, आरक्षी नकुल कुमार, आरक्षी सुमित कुमार, आरक्षी अभिषेक और मुख्य आरक्षी संजीव कुमार हैं। -आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट