रश्मि नगर कमला नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में आयोजित आमंत्रण पत्र के विमोचन कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने सभी नगरवासियों को निमंत्रण दिया है। उन्होंने बताया कि 17 जून को कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में श्री जगन्नाथ जी के प्राकट्योत्सव में पुरी के पंचतत्व प्रभु द्वारा 108 कलशों के जल व पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। प्रातःकाल मंगला आरती सहित सभी कार्यक्रम में मंदिर में होंगे।
दोपहर दो बजे हरिनाम संकीर्तन के साथ श्रीजगन्नाथ जी महाराज अग्रसेन भवन में अभिषेक वेदी पर विराजेंगे। शाम 3 बजे से 5 बजे तक महाभिषेक होगा। शाम 5-6 प्रवचन व 6-8 बजे तक इस्कॉन के भक्तों द्वारा रामायण पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। 8 बजे जगन्नाथ महाआरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाआरती के उपरान्त भगवान शयन के लिए जाएंगे और फिर श्री जगन्नाथ यात्रा से एक दिन पूर्व नयन उत्सव में 15 दिन के विश्राम के बाद भक्तों को दर्शन देंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप, कुलशेखर प्रभु, कांता प्रसाद अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, राहुल बंसल, लल्ला बाबू, गौरव बंसल, राज परिहार, ओमप्रकाश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, डॉ. मयंक मित्तल, अखिल बंसल, अमित मित्तल, रमेश यादव, विपिन अग्रवाल, अनिल शर्मा, बृजेश अग्रवाल, रोहित आग्रवाल आदि उपस्थित थे।