script108 कलश जल व पंचामृत से महाभिषेक के बाद बीमार हो जाएंगे भगवान जगन्नाथ, फिर करेंगे आराम, देखें वीडियो | Bhagwan jagannath mahabhishek on 17 june latest news | Patrika News
आगरा

108 कलश जल व पंचामृत से महाभिषेक के बाद बीमार हो जाएंगे भगवान जगन्नाथ, फिर करेंगे आराम, देखें वीडियो

17 जून को श्रीजगन्नाथ जी का प्राकट्योत्सव, अग्रवाल सेवा सदन कमला नगर में महाअभिषेक महोत्सव में पुरी के पंचतत्व प्रभु करेंगे अभिषेक

आगराJun 03, 2019 / 07:33 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर में श्री जगन्नाथ महाअभिषेक महोत्सव का आयोजन 17 जून को किया जाएगा। इसमें श्री जगन्नाथ जी 108 कलश जल व 108 कलश पंचामृत से स्नान करने के बाद बीमार होने के कारण 15 दिन के लिए विश्राम करेंगे। इसके उपरान्त वह पांच दिवसीय श्री जगन्नाथ रथयात्रा के आयोजन में 3 जुलाई को नयन उत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे। इस दौरान श्री जगन्नाथ जी को दलिया, खिचड़ी का भोग व गिलोय और चिडेता का काढ़ा दिया जाएगा।
17 जून को कार्यक्रम
रश्मि नगर कमला नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में आयोजित आमंत्रण पत्र के विमोचन कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने सभी नगरवासियों को निमंत्रण दिया है। उन्होंने बताया कि 17 जून को कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में श्री जगन्नाथ जी के प्राकट्योत्सव में पुरी के पंचतत्व प्रभु द्वारा 108 कलशों के जल व पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। प्रातःकाल मंगला आरती सहित सभी कार्यक्रम में मंदिर में होंगे।
ये है कार्यक्रम
दोपहर दो बजे हरिनाम संकीर्तन के साथ श्रीजगन्नाथ जी महाराज अग्रसेन भवन में अभिषेक वेदी पर विराजेंगे। शाम 3 बजे से 5 बजे तक महाभिषेक होगा। शाम 5-6 प्रवचन व 6-8 बजे तक इस्कॉन के भक्तों द्वारा रामायण पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। 8 बजे जगन्नाथ महाआरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाआरती के उपरान्त भगवान शयन के लिए जाएंगे और फिर श्री जगन्नाथ यात्रा से एक दिन पूर्व नयन उत्सव में 15 दिन के विश्राम के बाद भक्तों को दर्शन देंगे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप, कुलशेखर प्रभु, कांता प्रसाद अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, राहुल बंसल, लल्ला बाबू, गौरव बंसल, राज परिहार, ओमप्रकाश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, डॉ. मयंक मित्तल, अखिल बंसल, अमित मित्तल, रमेश यादव, विपिन अग्रवाल, अनिल शर्मा, बृजेश अग्रवाल, रोहित आग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Agra / 108 कलश जल व पंचामृत से महाभिषेक के बाद बीमार हो जाएंगे भगवान जगन्नाथ, फिर करेंगे आराम, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो