1. बाजार में आपको कई बार आपस में जुड़े हुए लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां दिखायी देंगी, इन्हें न खरीदें।
2. भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय ध्यान दें कि उनकी सूंड दाएं तरफ मुड़ी हुई हो। साथ ही सूंड में ज्यादा घुमाव नहीं होना चाहिए।
3. गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय ध्यान रखें कि गणेशजी के हाथों में लड्डू जरूर हों। माना जाता है कि ऐसी मूर्ति खरीदने से घर में सुख और सृमद्धि आती है। 4. लक्ष्मीजी उल्लू पर बैठी हों, ऐसी मूर्ति खरीदने से बचना चाहिए। इसके बजाय वे कमल के फूल पर बैठी होनी चाहिए। साथ ही एक हाथ से आशीर्वाद देते हुए दिखें। साथ ही दूसरे हाथ से धन की बारिश करती हुई दिखें। अगर ऐसी मूर्ति अपने घर लाते हैं, तो यकीनन आपके घर पैसों की बारिश होगी और देवी का आशीर्वाद भी बना रहेगा।
5. खड़ी लक्ष्मी चलायमान मानी जाती हैं, इसलिए खड़ी हुई लक्ष्मी की प्रतिमा लेने से परहेज करें। स्थिर लक्ष्मी के लिए बैठी लक्ष्मी ही घर लाएं। ताकि मां आपके परिवार में हमेशा निवास करें।