पत्रिका न्यूज नेटवर्कआगरा। यूपी के आगरा में मिट्टी खोदते समय ढाय गिरने से पांच लोग दब गए। इसमें एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें— महंगाई डायन खाय जात है…सुबह का नाश्ता करना भी हुआ महंगा यह था पूरा मामलाथाना पिढौरा आगरा के गांव रीठई में सोमवार सुबह करीब 10 बजे महिला अनीता पत्नी खेतपाल, गुंजन पुत्री कंचन सिह, नितिन पुत्र गिरीश, अंशु पुत्र दिलीप, अवधेश पुत्र डिप्टी सिह, बीहड़ में मिट्टी खोद रहे थे। तभी ढाय गिरने से सभी उसमें दब गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन बच्चे व एक महिला को मिट्टी से बाहर निकाला। गुंजन पुत्री कंचन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में बच्ची की मौत से कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hindi News / Agra / मिट्टी की ढाय में दबकर एक मासूम बच्ची की मौत, चार गंभीर