scriptताजमहल के शहर आगरा की फिजा को जहरीला होने से बचाने के लिये लांच होगा एयर एक्शन प्लान | Air Action Plan Launch for Agra due to pollution | Patrika News
आगरा

ताजमहल के शहर आगरा की फिजा को जहरीला होने से बचाने के लिये लांच होगा एयर एक्शन प्लान

ताजमहल के शहर आगरा की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तैयार किया गया एयर एक्शन प्लान आज होगा लांच

आगराJun 01, 2019 / 11:54 am

धीरेंद्र यादव

आगरा। ताजमहल के शहर आगरा की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। इस जहर को रोकने के लिये उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तैयार किया गया एयर एक्शन प्लान आज लांच किया जाएगा। इस प्लान को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एप्रूव्ड कर दिया है। आईटीसी मुगल में इस प्लान को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. अनूपचंद्र पांडे द्वारा लांच किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए शुरू के 1000 दिन सर्वाधिक महत्वपूर्ण, जानिए क्या करें

pollution
102 शहरों के लिये है ये प्लान
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एक्यूआइ का मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर प्रतिवर्ष तय कर रखा है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने देश के प्रदूषित 102 शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार के आदेश दिये थे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इसके लिये राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम बनाया है। इसमें निर्धारित समय में एक्यूआइ के वार्षिक औसत को प्राप्त किया जाना है। 26 फरवरी को यूनाइटेड नेशंस इनवायरमेंट व क्लीन एयर एशिया ने स्थानीय अधिकारियों व पर्यावरण सुधार को काम कर रहे लोगों के साथ बैठक की थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आगरा के लिये एयर एक्शन प्लान तैयार किया।
ये भी पढ़ें – देश का पहला विश्वविद्यालय, जिसमें बनाया जा रहा ट्रिब्यूनल, छात्र को विवि में ही मिलेगा न्याय

pollution
ये होगा प्रयास
इसमें मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने वाले वायु प्रदूषण को कम करने का प्रयास किया जायेगा। आईटीसी मुगल में इस प्लान को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. अनूपचंद्र पांडे द्वारा लांच किया जाएगा। इस कार्यक्रम में यूनाइटेड नेशंस इनवायरमेंट प्रोग्राम के कंट्री हैड अतुल बगई, उत्तर प्रदेश की प्रमुख सचिव पर्यावरण कल्पना अवस्थी, यूपी सरकार के सलाहकार केशव वर्मा, संयुक्त् सचिव आवास और शहरी मामले वीके जिंदल, सीपीसीबी के चेयरमैन एसपीएस परिहार मौजूद रहेंगे।

Hindi News / Agra / ताजमहल के शहर आगरा की फिजा को जहरीला होने से बचाने के लिये लांच होगा एयर एक्शन प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो