scriptहत्या के मामले में कुत्ते को पकड़कर थाने लाई आगरा पुलिस | Agra police brought dog to police station in murder case | Patrika News
आगरा

हत्या के मामले में कुत्ते को पकड़कर थाने लाई आगरा पुलिस

यूपी के आगरा में पुलिस ने हत्या के मामले में एक कुत्ते को पकड़ा है। थाने लाने के बाद उसे शेल्टर होम भेजा गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

आगराApr 03, 2024 / 09:17 pm

Shivmani Tyagi

agra_dog.jpg

पुलिस थाने पकड़कर लाया गया कुत्ता

थाना न्यू आगरा नगला हवेली में 31 मार्च को कुत्ते को लेकर हुए विवाद में 32 साल के जैकी बघेल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पशु चिकित्सक की मदद से अब कुत्ते को भी पकड़ लिया है। बाद में इसे थाने से शेल्टर होम भेज दिया गया। जैकी अपनी मां के साथ रहता था। मां फूलमती ने बताया कि बेटे के लिए ही वह खाना बनाती थी। दूसरे बेटे वीरू ने बताया कि मां घटना के बाद से कुछ नहीं खा रही हैं, बस बेटे को याद करके लगातार रोए जा रही हैं।
दरअसल, थाना न्यू आगरा नगला हवेली में जैकी बघेल और राकेश का मकान है। ये दोनों ही पड़ोसी थे। अक्सर राकेश अपने कुत्ते को लेकर जैकी बघेल से विवाद हुआ करता था। पिछले माह राकेश के कुत्ते ने जैकी बघेल को काट लिया था जिसको लेकर काफ़ी विवाद हुआ था। उस समय राकेश को कहा गया था कि कुत्ते को बांधकर रखा करें। इस विवाद के करीब 15 दिन बाद 31 मार्च को कुत्ते ने जैकी बघेल पर हमला कर दिया। इस बार विवाद इतना बढ़ा कि राकेश के परिवार ने मिलकर जैकी बघेल पर हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए जैकी की मौत हो गई थी।
इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। फरार राकेश और सुमन की तलाश की जा रही है। इसी बीच पुलिस ने कुत्ते को भी पकड़ लिया है। इस कुत्ते को पकड़कर पुलिस थाने लाई जहां से उसे शेल्टर होम भेज दिया गया।
आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट

Hindi News / Agra / हत्या के मामले में कुत्ते को पकड़कर थाने लाई आगरा पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो