आगरा पुलिस ने सट्टा माफिया श्याम बोहरा को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। जमानत के लिए सट्टा किंग इंतजार कर रहा है तो पुलिस उसकी फाइल को मजबूत करने में जुटी है। शहर से बड़े सट्टेबाज इन दिनों अंडरग्राउंड हो गए हैं। लेकिन, इस लत के शौकीनों ने अब जुआ का सहारा ले लिया है। शहर में होटल और पॉश कॉलोनियों में जुआं खेलने की सूचनाएं अधिक मिल रही है। पुलिस ने पिछले दो दिनों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान में एसपी सिटी और हरीपर्वत सीओ की टीम ने न्यू आगरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। वृंदावन प्रसाद मांटेसरी स्कूल के पास मुखबिर की सूचना पर चौकी क्षेत्र दयालबाग में एक गैंग को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की। जिसके कब्जे से करीब ढाई लाख रुपये से अधिक की नगदी और ताश की गड्डी बरामद की गई। इन अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा है। पुलिस का कहना है कि अन्य थानों से जब पड़ताल की गई तो इनका आपराधिक इतिहास सामने आया है। पकड़े गए अभियुक्तों में जितेंद्र कुमार पुत्र रामबाबू, कमल पुत्र इंद्रकुमार, विनोद पुत्र पूरन चंद्र, रमन कुमार पुत्र हेमशंकर, महेश तेजवानी पुत्र नारायणदास, हर्ष पुत्र शशिभान और सत्यप्रकाश पुत्र ज्ञानसिंह है।
वहीं अन्य थाना क्षेत्रों में भी जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान चलाएं। इस अभियान में करीब 37 जुआरियों को पकड़ा है।