आगरा के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में 95 मामले आए। इनमें से आठ मामलों में समझौता हो गया, जबकि बाकी केस में अगली तारीख पर बुलाया गया है। आगरा की एक युवती की शादी साल 2024 में दिल्ली निवासी युवक से हुई। पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और पत्नी पोस्ट ग्रेजुएट है।
पूरे दिन का बन चुका था प्लान
करीब एक महीने पहले की बात है, ऑफिस की छुट्टी थी। पत्नी ने छुट्टी वाले दिन को बिताने का पूरा प्लान बना लिया। दिन में सिनेमा और रात में डिनर पर जाना था। इसी बीच अचानक ऑफिस से फोन आ गया। अधिकारी ने युवक को जरूरी काम की वजह से ऑफिस बुला लिया। इस बात पर दोनों में विवाद हो गया और पत्नी गुस्से में मायके आ गई। इतना ही नहीं, इस मामले पर उसने पति के खिलाफ तहरीर दी। मुकदमे से पहले हुई काउंसलिंग में सच सामने आया। पति ने हर सप्ताह पत्नी को घुमाने ले जाने का वादा किया और इस बात पर दोनों के बीच समझौता हुआ।