यहां पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपने के लिए परिजन से पैसे मांगे जाते हैं। कर्मचारी 200 से 500 रुपए तक मांगते हैं। ऐसे ही दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें कर्मचारी शव के लिए रुपए मांग रहा है। एक वीडियो में मृतक का भाई जवान भाई की मौत के बारे में बताता है, लेकिन कर्मचारी नहीं पसीजता है। पूरे रुपए लेने के बाद ही शव जाने देता है।
भूपेंद्र चौधरी बोले- अतीक के गुनाहों का होगा हिसाब, जानिए क्यों कहा ऐसा?
कफन के लिए अलग से है 140 रुपए की रसीदपोस्टमार्टम हाउस पर शव के कफन और पॉलिथीन के लिए 140 रुपए में किट मिलती है। इसे क्षेत्र बजाजा कमेटी की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। क्षेत्र बजाजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील विकल ने बताया कि इस शुल्क की रसीद भी दी जाती है।
IPL 2023 में दिल्ली से लखनऊ को जीत दिलाएगा ये 16 करोड़ वाला खिलाड़ी, कौन है ये प्लेयर?
शिकायत मिली है जांच कराकर करेंगे कार्रवाईसीएमओ डाॅ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया, “पोस्टमार्टम हाउस पर शव देने के लिए मृतकों के परिजन से रुपए वसूलने की शिकायत मिली है। इसके दो वीडियो भी मिले हैं। ये बेहद अमानवीय है। इसकी जांच करा रहे हैं। सख्त कार्रवाई की जाएगी।