scriptAGRA NEWS: यूपी की बेटी है द केरला स्टोरी की आसिफा, 12वीं में किया था टॉप, जानिए क्या है इन्हें पसंद | AGRA NEWS: Asifa of The Kerala Story is the daughter of UP | Patrika News
आगरा

AGRA NEWS: यूपी की बेटी है द केरला स्टोरी की आसिफा, 12वीं में किया था टॉप, जानिए क्या है इन्हें पसंद

फिल्म द केरला स्टोरी के रिलीज के बाद आगरा की सोनिया बलानी अपने किरदार इस समय पूरे देश में जबरदस्त चर्चा में हैं।

आगराMay 08, 2023 / 09:25 pm

Avinash Jaiswal

soniya.jpg

अभिनेत्री सोनिया बलानी

AGRA NEWS :द केरला स्टोरी फिल्म से पहली बार निगेटिव रोल में दिखी अभिनेत्री सोनिया बलानी का आगरा से गहरा नाता है। आगरा के प्रतिष्ठित व्यापारी रमेश बलानी की बेटी सोनिया बलानी भले ही साल 2015 से मुंबई में रहकर फिल्मी कैरियर को आगे बढ़ा रही हैं पर हर त्योहार पर आगरा आकर परिवार के साथ मस्ती करना आज भी उनकी पहली पसंद है। Patrika.com ने सोनिया बलानी से बातचीत की।
अभिनेत्री सोनिया बलानी ने टीवी सीरियल से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तुम बिन 2, बाज़ार जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। उन्होंने एक वेब सीरीज भोपाल टू वेगास के बाद वर्तमान में द केरला स्टोरी में आसिफा का निगेटिव किरदार कर अलग पहचान बनाई है।
खुद चुना आसिफा का रोल

सोनिया ने बताया की फिल्म की स्क्रिप्ट के बाद उन्हें यह समझ आ गया था की फिल्म में मुख्य भूमिका के बाद आसिफा का रोल ही सबसे सशक्त है और इससे उन्हें अलग पहचान मिल सकती है। इस किरदार के लिए उन्होंने हिजाब पहनने से लेकर नमाज पढ़ने की मुद्रा तक सीखी है। उन्होंने फिल्म की कंट्रोवर्सी के बारे में कहा की फिल्म का सीधा कटाक्ष आतंकी संगठन isis से है ,जिनके द्वारा इस तरह महिलाओं का ब्रेन वाश कर उन्हें आतंक फैलाने के लिए इस्तेमाल करने के मामले सामने आ चुके हैं। फिल्म किसी मुस्लिम से डरने की प्रेरणा नहीं देती है, पर जो कुछ लोग धर्म की आड़ में दुनिया में आतंक फैलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, उनसे डरना और सावधानी रखना जरूरी है।
soniyaaa.jpg
असली पीड़िताओं की कहानी सुन रह गई थी खामोश

सोनिया ने बताया की फिल्म जिन तीन युवतियों की कहानी पर बनी है, उनके परिजनों से मुलाकात करने और रूबरू हर बात को जानने के बाद वो कुछ देर के लिए खामोश हो गई थी। फिल्म देखकर अगर इस तरह के आतंकवादियों से एक भी युवती को बचाया जा सका तो उसे फिल्म बनाने का सही फायदा माना जायेगा।
परिवार के बिना नहीं मिलता सकून

सोनिया ने बताया की आगरा में आकर परिवार के साथ समय बिताने से ज्यादा उन्हे कुछ अच्छा नहीं लगता है। उन्हे इस मुकाम पर पहुंचाने में उनके पिता का सबसे बड़ा हाथ है। आज भी घर आकर परिवार के साथ समय बिताने से वो और ज्यादा एनर्जेटिक हो जाती हैं। यहां सदर बाजार की चाट का स्वाद उनकी जबान पर हमेशा रहता है। हालांकि डायटिंग के कारण मुंबई में इस तरह के भोजन से परहेज रखती हूं।
soniya balani
कुछ समय पहले आगरा आई सोनिया ने संवाददाता को रैपिड फायर में दिए थे यह जवाब

1- पसंदीदा हीरो रणबीर कपूर
2- पसंदीदा हेरोइन विद्या बालन और कंगना रनोट
३- पसंदीदा स्पोर्ट डांस और बैडमिंटन
4- पसंदीदा मूवी बर्फी और रॉक स्टार
5- पसंदीदा जगह ओडेलेटो डिजनी के पास
6- पसंदीदा गाना कोई एक नही
7- पसंदीदा गायक सोनू निगम
8- पसंदीदा खाना गोलगप्पे
9- माँ के हाथ की कौन सी डिश पसंद है -सभी चीजें
10- पसंदीदा सुपर हीरो वंडर वूमेन
11- पसंदीदा कार्टून टॉम एंड जैरी
12- पसंदीदा ड्रेस वन पीस ड्रेस
13- पसंदीदा रंग व्हाइट
14- पसंदीदा कार कोई भी स्पोर्ट कार
15- पसंदीदा मोबाइल फिक्स नही
16- पसंदीदा किताब कोई भी अच्छी किताब
17- पसंदीदा राइटर कोफोरियो
18- पसंदीदा नेता -नही
19- पहला क्रश सातवी क्लास में
20- प्राउड मोमेंट अभी जब डिटेक्टिव दीदी किया और जब 12वी में टॉप किया और पेपर में आया
21- आपकी आदत अच्छी यह कि खाली नही बैठती और बुरी यह कि जिद्दी हूँ।

Hindi News / Agra / AGRA NEWS: यूपी की बेटी है द केरला स्टोरी की आसिफा, 12वीं में किया था टॉप, जानिए क्या है इन्हें पसंद

ट्रेंडिंग वीडियो