बात करें आगरा की तो यहां पर कोविड अस्पतालों को भले ही ठीक तरीके से गैस मिल रही हो लेकिन बात करें अगर नॉन कोविड अस्पतालों की तो उनको गैस मिलने में परेशानी हो रही है। हर दिन इसकी शिकायतें नगर निगम स्थित कोविड कंट्रोल रूम में पहुंचती हैं। लगातार मिल रही इस शिकायत के चलते डीएम प्रभु एन सिंह खुद तीमारदार बन कर पहुंचे। डीएम कैंप कार्यालय एन सिंह खुद साइकिल में सवार हुए और सबसे पहले टेढ़ी बगिया स्थित अग्रवाल आक्सीजन प्लांट पहुंचे। जब उन्होंने कर्मचारी से ऑक्सीजन के बारे में पूछा तो कर्मचारी ने पूछा सिलिंडर लेकर आए हो। जिसके बाद डीएम खंदौली स्थित एक अन्य ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचे। वहां पर भी कर्मचारी ने सिलिंडर लेकर आने की बात कही।
जिन सबके बाद डीएम प्रभु एन सिंह का दावा है कि शहर को ऑक्सीजन गैस के संकट से निजात मिल गई है। वहीं हर दिन बड़ी मात्रा में लिक्विड ऑक्सीजन शहर पहुंच रही है। बता दें कि जिला प्रशासन ने विशेष मालवाहक विमान से दो टैंकर रांची भेजे थे। जिसके एक टैंकर की क्षमता 16 टन थी। यह टैंकर भी आगरा पहुंच गए हैं। जिससे शहर को 32 टन लिक्विड ऑक्सीजन मिलेगी। शास्त्रीपुरम औद्योगिक रोड स्थित एडवांस गैस प्लांट में हर दिन ऑक्सीजन लेने के लिए लोगों की लाइन लग रही है। घंटो बाद लोगों का नंबर आने के बाद ही उनको ऑक्सीजन मिल पा रही है।