आगरा पुलिस ने रविवार देर रात मुकेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार तड़के रायफल बरामदगी को ले जाते समय बदमाश मुकेश ठाकुर ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह मौके पर ही ढेर हो गया।
मुकेश ठाकुर ने ली थी सुपारी :- मुकेश ठाकुर ने अपनी गैंग के साथ 15 फरवरी को थाना इरादत नगर क्षेत्र के खेड़िया स्थित केनरा बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसके अन्य साथी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे। आईजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि, वांछित बदमाश मुकेश ठाकुर को रविवार देर रात गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ में पता चला कि उसने किसी को मारने की सुपारी ली थी। असलहा की व्यवस्था कर रहा था। पुलिस उसे असलहा बरामदगी के लिए लेकर गई थी।
मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही घायल :- थाना सदर क्षेत्र में बीएसएनएल मैदान के पास मुकेश ठाकुर ने पुलिसवालों को धक्का दिया और पिस्टल छीनकर भागने लगा। पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में मुकेश ठाकुर गोली लगने से घायल हो गया। एसएन मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी घायल हो गए। उन्हें भी उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।