scriptV बाजार के कर्मचारी ने सेंटा क्लॉज का टोपी लगाने से किया मना तो नौकरी से निकाला | Agra Bajrang Dal burnt effigy of Santa Claus on Christmas | Patrika News
आगरा

V बाजार के कर्मचारी ने सेंटा क्लॉज का टोपी लगाने से किया मना तो नौकरी से निकाला

आगरा के V बाजार में एक कर्मचारी ने सेंटा क्लॉज का टोपी पहने से मना किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इस पर बजरंज दल ने विरोध जताया है।

आगराDec 25, 2022 / 07:36 pm

Adarsh Shivam

bajran.jpg
आगरा में क्रिसमस पर हिंदूवादी संगठन बजरंज दल की ओर से विरोध जताया गया है। आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने बजरंज दल के कार्यकर्ता पहुंचे। हाथों में ‘सेंटा क्लॉज का पुतला लेकर सेंटा क्लॉज हाय हाय, सेंटा क्लॉज वापस जाओ, की नारेबाजी की। बीच-बीच में जय श्रीराम, जय हिंदू राष्ट्र’ के नारे भी लगाए।
आगरा के अमित कुमार का आरोप है कि V बाजार में सेंटा क्लॉज की कैप लगाने से मना किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। अमित ने बताया कि प्रबंधन नौकरी वापस दे रहा था, लेकिन मैने मना कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। डीसीपी विकास कुमार ने बताया V बाजार मार्केटिंग मैनेजर विक्रम औरप प्रतीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
योगी यूथ ब्रिगेड के अजय तोमर ने बतया, “जबरन दूसरे धर्म की ड्रेस पहनाना गलता है। कल को ईद पर भी टोपी पहनाई जाएगी। राष्ट्रीय बजरंग दल के अवतार गिल ने कहा, आगरा के तमाम मॉल्स में भी इस तरह की जानाकरियां जुटाई जा रही हैं। कहीं भी इस तरह का मामला सामने आने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।
पुलिस ने पुतला छीनने का किया प्रयास
बजरंज दल के कार्यकर्ताओं ने सेंटा क्लॉज के पुतले को भी फूंका। तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास किया। इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने हिंदू वादियों से पुतला छीन लिया। इस पर बजरंज दल आक्रोश में आ गए। जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
https://youtu.be/Vsgrjb4fsME
प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज्जू चौहान ने कहा, “क्रिसमस त्योहार पर सेंटा क्लॉज की आड़ में ईसाई समाज लगातार धर्मांतरण के प्रयास में जुटा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। आज स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों को सेंटा क्लॉज बना कर ईसाइयत की ओर झुकाव करने का प्रयास किया जा रहा है।”
अज्जू चौहान ने लगाया आरोप
“सेंटा कोई उपहार देने नहीं आता है। उसका एक ही लक्ष्य रहता है केवल हिंदुओं का धर्मांतरण और जो बच्चे ऐसा नहीं करते हैं। उन्हें ईसाई मिशनरी अपने स्कूलों में सजा देते हैं। यह अब चलने वाला नहीं है। बजरंग वाहिनी इस सभ्यता का पुरजोर विरोध करता है। धर्मांतरण की कोई भी कोशिश सफल नहीं होने दी जाएगी। अगर इस पर रोक नहीं लगी तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेंगे।”
बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह गिल ने कहा, “ईसाई मिशनरी जहां एक और बड़े-बड़े स्कूल चला रही है। वहीं कुछ हिंदुओं को अपनी तरफ करके छोटी-छोटी बस्तियों में जाकर यह जो हमारे हिंदू परिवारों को लालच देकर धर्मांतरण कराते हैं।”
 
wakanda_.jpg
ईसाई पर नजर रखने के लिए करेंगे टीम का गठन
“उसके लिए भी संगठन की तरफ से टीम गठित की जाएगी। टीम द्वारा बस्तियों पर नजर रखी जाएगी। ये लोग हमारे हिंदू भाइयों को किस प्रकार से धर्मांतरण कराते हैं। अगर कोई भी ऐसा करता पाया जाता है, तो बजरंग दल सख्त कार्रवाई के लिए तैयार होगा।”
बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “आज भले ही वह सेंटा क्लॉज के पुतले का दहन नहीं कर पाए पुलिस ने उसे छीन लिया लेकिन अगर धर्मांतरण का कर्म धर्म की आड़ में जारी रहा तो वह जगह-जगह पुतला दहन करने से पीछे नही हटेंगे।”
 

Hindi News / Agra / V बाजार के कर्मचारी ने सेंटा क्लॉज का टोपी लगाने से किया मना तो नौकरी से निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो