मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) अधिकारियों की लापरवाही से नई टाउनशिप के पहले बैनामा का चेक बाउंस हो गया था। जिसके बाद अब सभी लाभार्थियों को डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान करने का फैसला लिया गया है। गुरुवार को 10 बैनामा होने थे, लेकिन सात काश्तकार ही मौके पर पहुंचे। गुरुवार को ककुआ गांव में श्यामवीर सिंह ने 2000 वर्ग मीटर भूमि का बैनामा किया।
आगरा की ताजा खबरेंः Latest News in Agra उन्हें एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिला। ककुआ निवासी श्यामवीर सहित चार भाइयों ने 3.4800 हेक्टेयर भूमि दी। बदले में उन्हें 20.88 करोड़ रुपया मिला। राजेंद्र सिंह को 5600 वर्ग मीटर भूमि के बदले 2.80 करोड़ रुपये मिले हैं। इस तरह किसानों को करीब 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा विकास प्राधिकरण नई टाउनशिप के लिए ककुआ और भांडई में 133 हेक्टेयर भूमि खरीदेगा। इसके लिए करीब एक हजार किसानों को 700 करोड़ रुपया मुआवजा दिया जाएगा। दूसरी ओर एडीए आठ किसानों से उनकी जमीनों का बैनामा करवा चुका है।
यह भी पढ़ेंः नोएडा से दो नाइजीरियन गिरफ्तार, स्टडी वीजा पर आकर बनाया गिरोह, व्यापारियों से 15 करोड़ हड़पे
इसके अलावा बैनामे की 20 फाइलें और तैयार कर ली गई हैं। किसानों के बैंक विवरण का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके बाद बैनामा कराया जाएगा। यहां नई टाउनशिप के लिए जमीन देने वाले किसानों का सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है। गुरुवार को बैनामे के दौरान एक करोड़ रुपये का ई-स्टांप बिका। यानी 700 करोड़ रुपये के बैनामों से सरकार को लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक स्टांप से राजस्व भी मिलेगा।