आगरा विश्वविद्यालय का 84 वां दीक्षांत समारोह भव्य होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। आगरा विवि के कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। इस बैठक में निर्णय लिया गया कम समय में बेहत तैयारियों करनी हैं। इस बार निमंत्रण पत्र पर सीट का नंबर भी डाला जायेगा। इससे असुविधा नहीं होगी। जिस अतिथि को निमंत्रण पत्र दिया जायेगा, उसके निमंत्रण पत्र पर उनके बैठने का स्थान पहले से ही तय होगा। इसके साथ ही योग्यता सूची निर्धारित की जायेगी। एक सप्ताह तक आपत्तियों को आमंत्रित बेवसाइट के माध्यम से किया जायेगा। पदक पुरस्कार समिति को भी निर्देशित किया गया है कि पारदर्शिता से काम करें। इस बार टॉपर की उत्तर पुस्तिकायें सार्वजनिक की जायेंगी।
इस बैठक में ड्रेस कोड पर भी फैसला लिया गया है। दीक्षांत समारोह में सभी को ड्रेस कोड में आना अनिवार्य होगा। इस बार ड्रेस कोर्ड में श्वेत कुर्ता, धोती, साड़ी पर राजभवन की मुहर लगी है। वही कोड रहेगा। बैठक में प्रो. सुगम आनंद, मीनाक्षी श्रीवास्तव, विनीता सिंह, प्रदीप श्रीधर, मनोज श्रीवास्तव, अजय उपाध्याय, भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा, बिंदु शेखर, संजीव कुमार, सुरेन्द्र सिंह, हेमा पाठक, वीडी शुक्ला, ओम प्रकाश, वीके सारस्वत, विश्वेसर प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश और डॉ. गिरजा शंकर शर्मा मौजूद रहे।