अपर मुख्य सचिव ने उद्यमियों व शिल्पियों द्वारा उद्योग विभाग के सहयोग से लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें जनपद आगरा के चर्म उत्पाद, मथुरा के सेनेटरी फिटिंग, फिरोजाबाद के काॅच के उत्पाद, मैनपुरी के तारकशी, अलीगढ़ के लाॅक्स हार्डवेयर, एटा के घुघंरु घण्टी, हाथरस की हींग, कासगंज की जरी-जरदौजी, झांसी के कोमल खिलौने, ललितपुर की जरी शिल्क साड़ी, जालौन के हस्त निर्मित कागज, बाॅदा के शजर पत्थर शिल्प , चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने, महोबा के गौरा पत्थर शिल्प व हमीरपुर की जूती निर्माण उत्पादों का आकर्षक ढंग से प्रदर्शन किया गया था।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आयुक्त के राममोहन राव, सचिव, एमएसएमई/कौशल विकास भुवनेश कुमार, सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास संतोष कुमार यादव, प्रबन्ध निदेशक यूपी एसआईडीसी रणवीर प्रसाद, अध्यक्ष यूपी इण्डस्ट्रिज आॅफ डिजाइन शिप्रा शुक्ला, अपर निर्यात आयुक्त आरके सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक राजा श्रीवास्तव, जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक सहित सभी सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।