यह भी पढ़े –
हर घर तिरंगा अभियान में पुरस्कार जीतने के लिए गाजियाबाद पुलिसकर्मियों में लगी होड़ हर दिन बिक रहे दस छोटे तिरंगे बता दें कि इस बार आजादी की 75वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने के साथ ही जश्न भी दोगुना होने वाला है। शहर में दस लाख तिरंगे फहराए जाएंगे। जिनमें से स्कूलों, कॉलेजों, सामाजिक संस्थाओं, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों द्वारा तिरंगों का निर्माण कराया जा रहा है। अब तक दो हजार से लेकर पंद्रह हजार तक तिरंगे बुक कराए जा चुके हैं। वहीं शहर की बड़ी दुकानों, राशन की दुकानों, जनरल स्टोर, गली, मोहल्लों में छोटी दुकानों पर तिरंगे खूब बिक रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक, हर दिन लगभग दस छोटे तिरंगे बिक रहे हैं। तिरंगों की बिक्री पहले के मुकाबले ज्यादा हो रही है।
यह भी पढ़े –
अयोध्या से जुड़े धार्मिक स्थलों के फिर दर्शन कराएगी रामायण सर्किट रेल, इस दिन से होगी शुरू 7.50 लाख तिरंगा वितरण का लक्ष्य गौरतलब है कि आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में मोहल्लों और कॉलोनियों के बच्चों में भी इस बार काफी जोश दिख रहा है। सीडीओ ए मनिकन्डन ने बताया कि 7.50 लाख तिरंगा वितरण का लक्ष्य है। इसमें 50 फीसदी तिरंगा एमएसएमई व 50 फीसदी विभागों द्वारा सिर्फ लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे। राशन दुकानों से सिर्फ राशन कार्ड धारक, ग्राम पंचायत, ब्लॉक से सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को 25 रुपये में झंडा मिलेगा। इनके अलावा पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ सहित अन्य विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में तिरंगा वितरण करेंगे।