scriptराहुल गांधी की यात्रा का एमपी में अंतिम दिन, आज शाम पहुंच जाएगी राजस्थान | Last day of Rahul Gandhi bharat jodo yatra visit in MP | Patrika News
अगार मालवा

राहुल गांधी की यात्रा का एमपी में अंतिम दिन, आज शाम पहुंच जाएगी राजस्थान

राहुल गांधी एमपी में लगातार 12 दिनों तक सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चले, इस दौरान उन्होंने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश दिया.

अगार मालवाDec 04, 2022 / 08:22 am

Subodh Tripathi

rahua1_1.gif

आगर मालवा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रविवार को मध्यप्रदेश में अंतिम दिन है, राहुल गांधी एमपी में लगातार 12 दिनों तक सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चले, इस दौरान उन्होंने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश दिया, राहुल गांधी की यात्रा आज शाम को राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी, राजस्थान में उनकी यात्रा का शेड्यूल करीब 18 दिन का बताया जा रहा है।

भारत जोड़ो यात्रा रविवार को 12 वें दिन आगर मालवा जिले में अन्नपूर्णा ढाबा के समीप से शुरू हुई, यात्रा में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रहलाद सिंह टिपानिया, जीतू पटवारी, अरुण यादव, विक्रांत भूरिया सहित कई दिग्गज नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए, अलसुबह शुरू हुई यात्रा में सैंकड़ों वाहनों का काफिला भी साथ चल रहा था, यात्रा का रविवार को पहला पड़ाव बालिका छात्रावास सोयतकलां के समीप होगा, यहां से दोपहर करीब 03.30 बजे यात्रा प्रारंभ होकर पिपलेश्वर बालाजी मंदिर डोंगरगांव में शाम का ब्रेक लेगी, बस यहीं से राजस्थान में लग जाएगा, राहुल गांधी की यात्रा का आज शाम का विश्राम राजस्थान में होगा, संभावना है कि मध्यप्रदेश के नेता यात्रा को राजस्थान तक पहुंचाकर लौट आएंगे।

एमपी में 12 दिन राजस्थान में 18 दिन रहेगी यात्रा
राहुल गांधी की यात्रा मध्यप्रदेश में 12 दिन तक रही, जिसमें करीब 500 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया गया, अब यात्रा रविवार शाम को राजस्थान पहुंच जाएगी, बताया जा रहा है कि यहां यात्रा करीब 18 दिन रहेगी, मध्यप्रदेश में सबसे अधिक समय यात्रा आगर मालवा क्षेत्र में रही, यहां ही सबसे अधिक करीब 100 किलोमीटर यात्रा पैदल चली है।

यह भी पढ़ें : तस्वीरों में देखें- महुड़िया से मंगेशपुर राहुल गांधी की यात्रा

बंद रहेगा सोयत – सुसनेर रोड
राहुल गांधी की यात्रा के कारण आज सोयत से सुसनेर रोड पूरी तरह बंद रहेगा, इस रूट पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी, जिन लोगों को इस रूट से आवाजाही करनी है, उन्हें वैकल्पि रास्तों का उपयोग करना पड़ेगा, इसी के साथ सोयतकलां पहुंचने के अन्य भी कई मार्ग बंद रहेंगे, इस कारण अगर आप आज इस रूट से आवाजाही करने वाले हैं, तो पहले रास्तों के बारे में पता कर लें, ताकि आपको रास्ते में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Hindi News / Agar Malwa / राहुल गांधी की यात्रा का एमपी में अंतिम दिन, आज शाम पहुंच जाएगी राजस्थान

ट्रेंडिंग वीडियो