scriptजर्जर था यह मार्ग, अब मिलेगी राहतभरी राह… | Damping of roads on wounds of roads relief to the city dwellers | Patrika News
अगार मालवा

जर्जर था यह मार्ग, अब मिलेगी राहतभरी राह…

२२ लाख की लागत से मुक्तिधाम तक जाने वाले अतिव्यस्तम मार्ग पर कार्य हुआ शुरू

अगार मालवाDec 14, 2017 / 12:14 pm

Gopal Bajpai

patrika

road,relief,

आगर-मालवा. कमलकुंडी से तालाब किनारे स्थित मुक्तिधाम तक जाने वाले शहर के अतिव्यस्ततम मार्ग की जर्जर स्थिति से अब शहरवासियों को निजात मिलेगी। इस संबंध में नगर पालिका ने लगभग २२ लाख की लागत से निर्मित होने वाले डामरीकरण नवीनीकरण कार्य की शुरुआत की।

बुधवार सुबह ११ बजे नपाध्यक्ष शकुंतला जायसवाल की अध्यक्षता में भूमि पूजन हुआ। जिसमें पार्षद प्रेमलता रामचंद्र कसेरा, उपाध्यक्ष सुनीता गवली, पार्षद देवेंद्र वर्मा, ब्रजराज गवली, जितेंद्र भंडारी, मुकेश नरवाल, राजू भटोदरा, सुनिल जैन, विजय रायकवार, कमल जाटव, जगदीश गवली, सुधीर जैन, एल्डरमैन अशोक प्रजापत, भवानी कसेरा आदि उपस्थित थे। उक्त मार्ग के डामरीकरण की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद ही उनकी मांग पर ध्यान दिया गया।

जर्जर था यह मार्ग
मोतीसागर तालाब के किनारे-किनारे होकर जाने वाले इस मार्ग की स्थिति बेहद जर्जर अवस्था में जा पहुुंची थी। शहर का यह एक मात्र ऐसा मार्ग है जिस पर हमेशा आवागमन बना रहता है। कई गांवों के लोग भी इसी मार्ग से शहर की ओर आते हैं। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों ने आंखों पर काली पट्टी बांध रखी थी। कमलकुंडी अचलेश्वर महादेव, अतिप्राचीन चिंताहरण गणेश मंदिर, केवड़ा स्वामी, मुक्तिधाम की ओर जाने वाला एकमात्र मार्ग है। साथ ही शहर के लक्ष्मणपुरा, जमीदारपुरा सहित अन्य मार्गाें में जाने के लिए भी यहीं एक मार्ग है। इस मार्ग का नवीनीकरण हो जाने से हजारों लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा।

दुकानदारों ने सड़क पर फेंका कचरा तो अब लगेगा जुर्माना
आगर-मालवा. नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सभी व्यापारियों को समझाईश दिए जाने के बाद बुधवार को नगर पालिका ने एक अंतिम चेतावनी शहर में पर्चे वितरित करवाते हुए सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपनी दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबीन में एकत्रित करे। गीला कचरा व सुखा कचरा अलग-अलग रखें। निकाय की कचरा गाड़ी आए उसमें कचरा फेंका जाए। खुले में कचरा न फेंके। यदि कोई दुकानदार या अन्य कोईव्यक्ति अब नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उस पर मौके पर ही पहली गलती पर २०० रूपए जुर्माना, दूसरी गलती पर ३०० रूपए व तीसरी गलती पर सीधे-सीधे दुकान लायसेंस निरस्ती की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

पॉलीथिन के उपयोग पर भी लगा प्रतिबंध
नगर पालिका द्वारा पॉलीथिन पर भी प्रतिबंध लगा रखा है उसके बावजूद भी शहर में अभी पॉलिथीन प्रचलन में है। ऐसी दशा में इस संबंध में भी निकाय ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि पॉलीथिन एवं डिस्पोजल सामग्री का विक्रय एवं उपभोग बंद कर दिया जाए और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की पहल में सहभागी बने।

Hindi News / Agar Malwa / जर्जर था यह मार्ग, अब मिलेगी राहतभरी राह…

ट्रेंडिंग वीडियो