14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#AakhirKyun कम्प्यूटर चलाने वाले हाथ झाड़ू लगाने को तैयार

बेरोजगारी का आलम यह है कि अच्छी खासी प्रोफेशनल डिग्री रखने वाले नौजवान भी सफाई कर्मी बनने को तैयार हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amit Sharma

Sep 06, 2016

AakhirKyun

AakhirKyun

बरेली।
प्रदेश में बेरोजगारी का आलम यह है कि कम्प्यूटर पर काम कर अपना भविष्य संवारने का सपना देखने वाला नौजवान हाथ में झाड़ू थामकर सफाई कर्मी भी बनने को तैयार है। नगर निगम में निकली सफाई कर्मियों की भर्ती कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है। जहां पर सफाई कर्मियों के साढ़े तीन सौ से पद पर करीब 64 हजार लोगों ने अप्लाई किया है। जिसमें बीए, एमए पास के अलावा कम्प्यूटर में डिप्लोमा किये हुए लोग भी शामिल हैं।


55 हजार से ज्यादा बेरोजगार पंजीकृत

सेवायोजन कार्यालय बरेली में कुल 55347 युवा पंजीकृत हैं जिनमें एमबीए, एमसीए, एलएलबी, आईटीआई और डिप्लोमा किए हुए नौजवान भी पंजीकृत हैं। इन लोगों ने नौकरी की चाह में रजिस्ट्रेशन कराया है।


कुल पंजीकरण- 55347

एमबीए और एमसीए- 465

एलएलबी- 20

आईटीआई- 2369

डिप्लोमा- 1170


इसके अलावा ग्रेजुएशन और पीजी किए हुए भी तमाम बेरोजगार युवक-युवतियों ने नौकरी की चाह में सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराया हुआ है।


महिलाओं ने भी कराया पंजीकरण

सेवायोजन कार्यालय में 18026 महिलाएं भी पंजीकृत हैं इसके अलावा 16385 एससी, 21583 ओबीसी, 181 एसटी के अलावा 9008 अल्पसंख्यक भी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हैं।


एमबीए, एमसीए डिग्री होल्डर भी बेरोजगार

बेरोजगारी का आलम यह है कि आठवीं या दसवीं पास श्रेणी की नौकरी के लिए भी बड़ी तादात में लोग बीए, एमए, एलएलबी के अलावा तमाम व्यवसायकिक कोर्स किए हुए नोजवान नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं। इसके अलावा सेवायोजन कार्यालय में बड़ी तादात में एमबीए और एमसीए जैसे कोर्स करने वालों का पंजीकरण होना भी बताता है कि देश में बेरोजगारी का आलम क्या हैं।

ये भी पढ़ें

image