scriptजिले में फिर सामने आया तीन तलाक का मामला, पुलिस से हुई शिकायत | triple talaq cases surfaced in the district | Patrika News
बरेली

जिले में फिर सामने आया तीन तलाक का मामला, पुलिस से हुई शिकायत

अब युवती के शौहर ने उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया।

बरेलीAug 10, 2019 / 06:12 pm

jitendra verma

बरेली। तीन तलाक का क़ानून बनने के बाद भी तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है। बारादरी इलाके की रहने वाली युवती से पहले युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और जब दवाब पड़ा तो उसने युवती से आठ माह पहले निकाह कर लिया लेकिन अब युवती के शौहर ने उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़ित युवती ने निदा खान से मदद की गुहार लगाई है। युवती ने निदा के साथ बारादरी थाने पहुंच कर आरोपी शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

तलाक पीड़िताओं ने प्रधानमंत्री से की ऐसी मांग कि मौलवियों और मुस्लिमों के होश उड़ जाएंगे

बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर मोहल्ले की रहने वाली युवती ने बताया कि जाहिद अंसारी नाम के युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बना लिए लेकिन वो निकाह करने को तैयार नहीं था। बहुत दवाब के बाद जाहिद ने पांच नवंबर 2018 को युवती से निकाह कर लिया। युवती का आरोप है कि जब वो निकाह के बाद ससुराल पहुंची तो वहां पर उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा और उससे दहेज में एक लाख रूपये लाने की मांग की जाने लगी। दहेज न लाने पर शौहर उसके तलाक की धमकी देने लगा।
ये भी पढ़ें

#triplepataq थाने में, सड़क पर और फोन पर बोल दिया तीन तलाक

युवती का आरोप है कि उसके शौहर ने उससे सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और उससे कह दिया कि उसने उसे तीन तलाक दे दिया है। युवती का कहना है कि तलाकनामा फर्जी है उसका कोई तलाक नहीं हुआ है। जबकि अब शौहर ने दूसरा निकाह कर लिया है। पीड़ित युवती आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की निदा खान के पास पहुंची और मदद की गुहार लगाई। निदा पीड़ित को लेकर बारादरी थाने पहुंची और युवती के शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

Hindi News / Bareilly / जिले में फिर सामने आया तीन तलाक का मामला, पुलिस से हुई शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो