यूपी में बेरोजगारी की यह स्थिती है कि अधिकांश युवाओं को जॉब के लिए पलायन करन पड़ता है। खासतौर से प्रोफेशनल कोर्स के बाद यूपी में जॉब के चांसेज कम हैं। या जो मौके हैं भी वो दिल्ली-एनसीआर की तरफ हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश की स्थिति इस मामले में ज्यादा खराब है। गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी आदि जिलों में न ही कोई बड़ी कम्पनी है और न ही ऐसी बड़ी फैक्ट्रियां जहां युवा प्रोफेशन कोर्सेज के बाद रोजगार पा सकें।