साथ ही बताया कि शराब घोटाले में अनिल टुटेजा के पूछताछ करने की जरूरत है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि प्रकरण की सुनवाई विशेष न्यायाधीश की अदालत में चल रही है। इसलिए रिमांड आवेदन का फैसला नियमानुसार उसी
कोर्ट में किया जाना चाहिए। जिला न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायिक रिमांड को 2 दिन के लिए बढ़ा दिया। बता दें कि शराब घोटाला में अनिल टुटेजा को रविवार की सुबह 3.50 बजे गिरफ्तार करने के बाद दोपहर 2 बजे रिमांड कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं उनके पुत्र यश टुटेजा से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया।
रिमांड आवेदन पर होगी बहस
ईडी के विशेष न्यायाधीश के अवकाश से लौटने के बाद रिमांड आवेदन पर बहस होगी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता एसके फरहान ने बताया कि ईडी द्वारा रिमांड आवेदन पेश करने पर उसका जवाब दिया जाएगा। उनके पक्षकार बीमार है इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए जिला न्यायाधीश से अनुरोध किया गया है।