शमी के कंधे में चोट है और वह रिहेविलिटेशन की प्रक्रिया में हैं। साहा को विशाखापट्नम टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रींग टेंडन इंजुरी हुई थी और वह भी एनसीए में रिहेबिलिटेशन प्रोग्राम का हिस्सा हैं।
•Dec 12, 2016 / 04:09 pm•
Shami and Saha
मुंबई। गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा इंग्लैंड के साथ चेन्नई में होने वाले पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई के मुताबिक इसकी मेडिकल टीम ने साफ कर दिया है कि साहा और शमी चेन्नई टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं।
चेन्नई टेस्ट 16 दिसम्बर से खेला जाना है। साहा के स्थान पर पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया था। पटेल ने मोहाली और मुंबई टेस्ट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।
शमी के कंधे में चोट है और वह रिहेविलिटेशन की प्रक्रिया में हैं। वह रिकवरी प्रोग्राम के लिए बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे। साहा को विशाखापट्नम टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रींग टेंडन इंजुरी हुई थी और वह भी एनसीए में रिहेबिलिटेशन प्रोग्राम का हिस्सा हैं।