scriptमोहित शर्मा पर लगी 6.50 करोड़ की बोली, पंजाब ने खरीदा | IPL Auction : Mohit Sharma sold to Kings XI Punjab for Rs 6.5 crore | Patrika News
71 Years 71 Stories

मोहित शर्मा पर लगी 6.50 करोड़ की बोली, पंजाब ने खरीदा

मोहित शर्मा पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं

Feb 06, 2016 / 11:44 am

अमनप्रीत कौर

mohit sharma

mohit sharma

बेंगलूरु। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाजों में शुमार माहित शर्मा को प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.50 करोड़ रूपए में खरीद लिया। मोहित शर्मा का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था और उनके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने भी बोली लगाई, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे ऊंची बोली लगाकर मोहित को खरीद लिया।

मोहित शर्मा पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में आईपीएल में उनके पास बेहतरीन प्रदर्शन कर फिर से टीम इंडिया में जगह बनाने का अच्छा अवसर रहेगा।

मोहित शर्मा प्रोफाइल

बेस प्राइस – 2 करोड़ रुपए
मैच – 65
रन – 32
बेस्ट – 4/14
विकेट – 74
पिछले सीजन की टीम – चेन्नई सुपर किंग्स
पिछली नीलामी – पिछले सीजन में रिटेन किए गए थे
आईपीएल 8 परफॉर्मेंस – 16 मैच में 14 विकेट 28 रन बनाए

Hindi News / 71 Years 71 Stories / मोहित शर्मा पर लगी 6.50 करोड़ की बोली, पंजाब ने खरीदा

ट्रेंडिंग वीडियो