scriptइंदौर से गिरफ्तार हुआ अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना, दुबई और श्रीलंका से जुड़े तार | Patrika News
समाचार

इंदौर से गिरफ्तार हुआ अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना, दुबई और श्रीलंका से जुड़े तार

मोतीनगर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा गेम का अंतरराज्यीय गिरोह संचालित करने वाले सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का मुख्य सरगना कोतवाली थाना क्षेत्र के नमक मंडी में रहने वाला अमन जैन इंदौर में छिपकर बैठा था।

सागरSep 25, 2024 / 11:40 am

Madan Tiwari

ऑनलाइन सट्टा गेम खिलाने वाले सटोरियों का छत्तीसगढ़ में बड़ा नेटवर्क

सागर. मोतीनगर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा गेम का अंतरराज्यीय गिरोह संचालित करने वाले सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का मुख्य सरगना कोतवाली थाना क्षेत्र के नमक मंडी में रहने वाला अमन जैन इंदौर में छिपकर बैठा था। आरोपी से अब तक की गई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह लोगों को ठगने जो ऑनलाइन सट्टा गेम चला रहा था उनकी लिंक उसे दुबई व श्रीलंका में बैठे लोग मुहैया कराते थे। आरोपी इन लिंक को अपने गिरोह के सदस्यों को भेजता था, जिसके बाद वे लोगों को 2 से 3 गुना लाभ देने का लालच देकर ऑनलाइन गेम खेलने के जाल में फंसाते हैं। पुलिस ने आरोपी अमन को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया और आगे की पूछताछ के लिए 3 दिन की रिमांड पर लिया है।

– आरोपी का बड़ा नेटवर्क

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपी अमन का बड़ा नेटवर्क है। मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ उसका मुख्य ठिकाना और कारोबार का हब है। छत्तीसगढ़ में पुलिस की सख्ती होते देख ही उसने अपने साथियों को सागर बुलाया था और यहां किराये के घर में रखकर सट्टा संचालित कर रहा था। पुलिस का कहना है कि इसके अलावा इस गिरोह के सदस्य और कहां-कहां एक्टिव हैं उनका पता करने आरोपी से पूछताछ चल रही है।

– 01 करोड़ रुपए से ज्यादा का हिसाब-किताब जब्त

मोतीनगर थाना पुलिस ने शनिवार को ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने एक आरोपी को सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया, जिसके बताने पर पुलिस ने शनीचरी स्थित एक मकान पर दबिश दी, जहां से 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में 7 छत्तीसगढ़ के तो एक सागर का युवक शामिल था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 से ज्यादा सिम कार्ड, 22 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 19 पासबुक, 13 चेकबुक, 26 एटीएम कार्ड और करीब 01 करोड़ रुपए से ज्यादा का हिसाब-किताब जब्त किया था।

– बैंक खाते भी फर्जी

पुलिस की अब तक की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि आरोपी फर्जी बैंक खाते खोलकर उन्हीं रुपयों का लेनदेन करते थे। उनके पास से 13 चेकबुक, 19 पासबुक, 26 एटीएम कार्ड, 50 से ज्यादा सिम कार्ड, आधार कार्ड आदि जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इन बैंक खातों में करीब 35 से 40 लाख रुपए जमा है, वहीं पुलिस को आरोपियों के पास से एक करोड़ रुपए से ज्यादा का हिसाब-किताब मिला है।

– ऐसे जुड़ी लिंक

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को शास्त्री वार्ड में हनुमान के पास रहने वाले संकेत पुत्र संतोष जैन 34 साल ऑनलाईन सटटा खिलाते हुए पकड़ा था। पुलिस ने जब संकेत से से पूछताछ की तो उसने बताया कि गोपालगंज थाना क्षेत्र के शनीचरी में उसके अन्य सहयोगी बड़े स्तर पर ऑनलाइन गेम खिला रहे हैं, जिसमें वे लोगों से ऑनलाइन बेबसाइट के माध्यम से अलग-अलग खेलों पर रुपए के दांव लगवा रहे हैं। शाम करीब 4 बजे बड़ी संख्या में पुलिस ने शनीचरी पुलिस चौकी के पास एक घर में रेड मारी तो वहां से 8 सटोरियों को पकड़ लिया।

– यह सटोरी गिरफ्तार

आरोपियों में इम्तियाज पुत्र मुमताज रयान 27 साल मोहम्मद आफताब पुत्र मोहम्मद एनूल 20 साल, कबीर पुत्र दीपक कुमार कोरी 22 साल, निखिल कुमार पुत्र सुभाष प्रसाद महतो 20 साल, गोलू उर्फ निखिल पुत्र मंगलदास सतनामी 21 साल, मोहम्मद जावेद पुत्र शेख कमरुद्दीन 20 साल सभी निवासी भिलाई पावर हाउस थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, तुक्केश्वर पुत्र राजेश कुमार साहू 19 साल निवासी वृंदावन नगर कैंप-1 भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, और विजय टॉकीज के पास देवरा कॉम्प्लेक्स निवासी विशाल पुत्र हरीशंकर साहू 37 साल शामिल है।

– कुछ नए नाम सामने आए हैं

मुख्य आरोपी अमन जैन से पूछताछ में कुछ नए नाम सामने आए हैं। आरोपियों को पकडऩे के लिए टीमें गठित की जा रहीं हैं। इनके नेटवर्क को पकडऩे सभी 10 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ चल रही है।
जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर

Hindi News / News Bulletin / इंदौर से गिरफ्तार हुआ अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना, दुबई और श्रीलंका से जुड़े तार

ट्रेंडिंग वीडियो