scriptरूस ने बदली परमाणु नीति, यूक्रेन को हथियार देने वाले देश भी माने जाएंगे हमलावर | Russia changed its nuclear policy, those who give weapons to Ukraine will not be spared. Moscow. Amidst the war with Ukraine, Russian President Vladimir Putin has threatened the Western countries to use nuclear weapons. In an emergency meeting of the Security Council in Moscow on Wednesday, Putin said, Russia is going to change the rules and conditions related to the use of nuclear weapons. Many new things will be added to it. He said, if a non-nuclear country attacks Russia with the support of a nuclear country, then it will be considered an attack by both the countries. If there is a large-scale drone or missile attack on Russian territory, then it can use nuclear weapons for its own protection. Putin said, it is necessary to change the conditions for the use of nuclear weapons, because the world is changing rapidly. This threat from Russia has come after the US-UK gave Ukraine permission to attack inside Russia last week and the Western countries gave long-range missiles to Ukraine. Britain has given Storm Shadow crude and America has given Army Tactical Missile System missiles to Ukraine. These deadly long-range missiles can strike up to 500 km. Ukraine is allowed to use them within its own borders, but now it | Patrika News
समाचार

रूस ने बदली परमाणु नीति, यूक्रेन को हथियार देने वाले देश भी माने जाएंगे हमलावर

यदि कोई गैर परमाणु संपन्न देश किसी परमाणु संपन्न देश के समर्थन से रूस पर हमला करता है तो इसे दोनों देशों की तरफ से किया गया हमला माना जाएगा।

नई दिल्लीSep 27, 2024 / 12:14 am

pushpesh

मास्को. यूक्रेन से युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दी है। बुधवार को मास्को में सुरक्षा परिषद की बैठक आपात बैठक में पुतिन ने कहा, रूस परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से जुड़े नियम और शर्तें बदलने जा रहा है। इसमें कई नई चीजें जोड़ी जाएंगी। उन्होंने कहा, यदि कोई गैर परमाणु संपन्न देश किसी परमाणु संपन्न देश के समर्थन से रूस पर हमला करता है तो इसे दोनों देशों की तरफ से किया गया हमला माना जाएगा। यदि बड़े पैमाने पर रूसी क्षेत्र में ड्रोन या मिसाइल हमला होता है तो अपनी सुरक्षा के लिए वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। पुतिन ने कहा, परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की शर्तों में बदलाव जरूरी है, क्योंकि दुनिया तेजी से बदल रही है। पिछले सप्ताह अमरीका-ब्रिटेन की ओर से यूक्रेन को रूस के अंदर तक हमला करने की इजाजत देने और पश्चिमी देशों के यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल देने के बाद रूस की यह धमकी सामने आई है। ब्रिटेन ने यूक्रेन को स्टॉर्म शैडो क्रूड और अमरीका ने आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम मिसाइलें दी हैं। लंबी दूरी की ये घातक मिसाइलें 500 किमी तक मार कर सकती हैं। यूक्रेन को अपनी ही सीमा में इनके इस्तेमाल की इजाजत है, लेकिन अब वह रूस के अंदर तक इनके इस्तेमाल की अनुमति चाहता है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन ने इसकी इजाजत दे दी है, जबकि अमरीका की अनुमति का इंतजार है। रूस ने किसी देश का नाम लिए बिना पश्चिमी देशों को संदेश दिया है कि वे लंबी दूरी तक मार करने मिसाइलें यूक्रेन को न दें।
रूस के पास सबसे ज्यादा हथियार
रूस दुनिया की सबसे बड़ी परमाणु ताकत है। रूस के पास 5580 परमाणु हथियार हैं। रूस और अमरीका के पास दुनिया का 88 फीसदी परमाणु हथियार भंडार है। रूस का वर्तमान परमाणु सिद्धांत 2020 में आया था। इसके मुताबिक रूस तब परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है, जब उसके अस्तित्व पर खतरा होगा।
क्यूबा मिसाइल संकट जैसे बने हालात
यूक्रेन में करीब तीन साल से चल रहे युद्ध के बीच परमाणु संपन्न देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है। ये 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट की याद दिलाता है, जब शीत युद्ध के दौरान दो महाशक्तियां अमरीका और सोवियत संघ परमाणु संघर्ष के बेहद करीब पहुंच गई थीं।
चीन में हथियार बनवा रहा रूस
लगभग तीन वर्ष से जारी संघर्ष के बीच रूस युद्ध के लिए लंबी दूरी के हमलावर ड्रोन के उत्पादन में चीन की मदद ले रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस की सरकारी हथियार कंपनी अल्माज-एंटे की सहायक कंपनी आइईएमजेड कुपोल ने चीन में गारपिया-3 (जी3) नामक ड्रोन मॉडल का परीक्षण किया था। इस बीच रूस ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उन्हें ऐसी किसी डील के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुपोल की रिपोर्ट के मुताबिक जी3 गार्पिया-ए1 का लेटेस्ट मॉडल है, जिसे चीनी विशेषज्ञों ने डिजाइन किया है। यह 400 ग्राम पेलोड के साथ अटैक करने की क्षमता रखता है।

Hindi News / News Bulletin / रूस ने बदली परमाणु नीति, यूक्रेन को हथियार देने वाले देश भी माने जाएंगे हमलावर

ट्रेंडिंग वीडियो