scriptअफगानिस्तान को रौंदकर भारत ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की | India equals the record of england won 8th Consecutive match in T20 after defeating Afghanistan in T20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

अफगानिस्तान को रौंदकर भारत ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

भारत की टी20 क्रिकेट में लगातार 8वीं जीत है। भारत का यह जीत का सिलसिला दिसंबर 2023 से चला आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत के ही नाम है। भारत ने नवंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 के बीच लगातार 12 मैच जीते थे।

नई दिल्लीJun 21, 2024 / 09:09 am

Siddharth Rai

India vs Afghanistan, T20 world Cup 2024: सूर्यकुमार यादव (53) के शानदार अर्धशतक और आलराउंडर हार्दिक पांड्या की 32 रन की उपयोगी पारी के बाद जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारत ने गुरूवार को अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर आठ के ग्रुप 1 मुकाबले में 47 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने इतिहास रच दिया है और गत चैम्पियन इंग्लैंड के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

दरअसल इस मैच में अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाज कैच आउट हुए। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह दूसरी बार है जब किसी टीम के सभी बल्लेबाज कैच आउट हुए हैं। 2022 में इंग्लैंड ने यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के खिलाफ ही बनाया था। तब इंग्लैंड ने पर्थ में अफगानिस्तान के सभी 10 खिलाड़ियों को कैच आउट कर पवेलियन भेजा था।

इतना ही नहीं ये भारत की टी20 क्रिकेट में लगातार 8वीं जीत है। भारत का यह जीत का सिलसिला दिसंबर 2023 से चला आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत के ही नाम है। भारत ने नवंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 के बीच लगातार 12 मैच जीते थे। वहीं, जनवरी 2020 से लेकर दिसंबर 2020 के बीच भारतीय टीम ने लगातार नौ टी20 मैच जीते थे।

अगर भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत जाता है और यहां से एक भी मैच नहीं हारता तो वह अपने लगातार 12 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान को 20 ओवर में 134 रन पर समेट दिया।

भारतीय टीम के हीरो रहे बुमराह जिन्होंने चार ओवर में मात्र सात रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अर्शदीप ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव ने अपने वापसी सार्थक साबित करते हुए दो विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। अफगानिस्तान की तरफ से अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने सर्वाधिक 26 और नजीबउल्लाह जादरान ने 19 रन बनाये।

Hindi News / Sports / Cricket News / अफगानिस्तान को रौंदकर भारत ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

ट्रेंडिंग वीडियो