Smackdown में किया था ब्रॉक ने हमला
बता दें इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन एपिसोड में पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लेसनर ने रोमन रेंस पर हमला कर दिया था। गौरतलब है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेंट में रोमन रेंस को अपना अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल रिडल (Riddle) के साथ डिफेंड करना था। इस मैच में रोमन रेंस ने रिडल को स्पीयर मार, पिनफॉल के जरिए मैच जीत लिया था।
ये भी पढ़ें –
John Cena ने इन 5 बड़े WWE Superstar को किया है चारों खाने चित मैच खत्म होने के बाद रोमन रेंस वापस जा रहे थे तभी ब्रॉक लेसनर की एंट्री होती है और ब्रॉक लेसनर रिंग में रोमन रेंस से हाथ मिलाने जाते हैं और जैसे ही रोमन हाथ आगे बढ़ाते हैं वैसे ही ब्रॉक रोमन को एक करारी F5 लगा देते हैं। इसके बाद ब्रॉक लेसनर ने The Usos की हालत भी खराब कर दी और दोनों पर F5 से करारे प्रहार किए।
इस झड़प के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर के बीच समर स्लैम 2022 (Summer Slam 2022) में एक मैच प्लान किया है जिसमें दोनों दिग्गजों के बीच डब्ल्यूडब्ल्यूई अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। बता दें कि रैसलमेनिया 38 में हेड ऑफ द टेबल के मुखिया रोमन रेंस ने ब्रॉक लेसनर को हराकर यह टाइटल अपने नाम किया था
यह भी पढ़ें –
Ranji Trophy 2022: बंगाल को हरा 24 साल बाद फाइनल में पहुंची मध्यप्रदेश, फाइनल में मुंबई से होगी भिड़ंत