Veer Mahan ने अटैक करने का कारण बताया
इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw this Week) में वीर महान का कोई मैच तो नहीं हुआ, लेकिन वह डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम (WWE Hall of fame) जेरी द किंग लॉलर (Jerry the king Lawler) के कोर्ट सेगमेंट में वीर महान गेस्ट थे। इस इंटरव्यू के दौरान लॉलर ने वीर महान से उनकी कामयाबी पर सवाल पूछा, पर वीर ने कोई जबाब नही दिया। इसके बाद लॉलर ने सवाल पलटते हुए वीर महान से पूछा कि आखिर उन्होंने मिस्टीरियो फैमिली पर अटैक क्यों किया? वीर ने इस सवाल का भी कोई जबाब नही दिया।
फिर किंग लॉलर ने मजाकिया तौर पर वीर से कहा कि मिस्टीरियो फैमिली उनका मजाक बनाती हैं, यहां पर Veer Mahan के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने गुस्से भरे स्वर में कहा “मैं यहां मजाक करने के लिए नहीं हूं। रे मिस्टीरियो एक लैजेंड हैं, लेकिन वो इस समय अपने बेटे डॉमिनिक के बारे में चिंता करने में ज्यादा बिजी हैं। रे मिस्टीरियो काफी कमजोर हो गए हैं और इसी वजह से मैं इन दोनों के ऊपर अटैक कर रहा हूं।”
लॉलर के साथ इंटरव्यू में वीर ने माइक को हाथ से झटक दिया फिर उन्होंने लॉलर से पूछा कि क्या वो डर रहे हैं ? इस समय लॉलर डरे हुए दिखाई दिए, वीर महान लॉलर पर अटैक करने की योजना बना ही रहे थे कि इसी समय मिस्टीरियो फैमिली ने एंट्री दे मारी। इसके बाद वीर महान ने रिंग के बाहर जाकर रे और डोमनिक पर अटैक करना शुरू कर दिया
झड़प में वीर महान ने रे मिस्टीरियो को हवा में उठाया और डॉमिनिक को किक दे मारी। उन्होंने इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स को रिंग के अंदर भेजा। इस झड़प में लग रहा था कि आज तो वीर महान बाप-बेटे की खटिया खड़ी कर देंगे। लेकिन ऐसा नही हुआ, दोनों ने वापसी करते हुए जबरदस्त ड्रॉपकिक वीर को लगाई। इसके बाद वीर महान को पिता और पुत्र की जोड़ी ने रिंग में एंट्री नहीं करने दी
मिस्टीरियो फैमिली की झड़प के बाद वीर महान बहुत गुस्से में दिखे, उन्होंने कहा ‘बहुत हुआ तुम्हारा, अब तुम्हारा समय आ गया है’ बता दें कि पिछले महीने 11 अप्रैल को हुए रॉ एपिसोड में वीर महान ने डोमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) की बुरी हालत कर दी थी। उन्होंने पहले तो मिलीयन डॉलर आर्म मारकर मैच खत्म किया, फिर उसके बाद उन्होंने सर्विकल क्लिच से डोमनिक को बेसुध कर दिया था। इस झड़प के बाद डोमनिक की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, अब देखना होगा वीर महान का अगला कदम क्या होता है?
यह भी पढ़ें – 4 WWE Superstar जिन्होंने Undertaker को दी है मात