script‘मैं मलाला नहीं हूं, मैं भारत में सुरक्षित हूं’ कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने देश की छवि खराब करने वालों पर साधा निशाना | Yana Mir says she is not Malala and feels safe in India | Patrika News
विदेश

‘मैं मलाला नहीं हूं, मैं भारत में सुरक्षित हूं’ कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने देश की छवि खराब करने वालों पर साधा निशाना

Yana Mir Targets Anti-India People: कश्मीर की पत्रकार और एक्टिविस्ट याना मीर ने हाल ही में भारत की छवि खराब करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। याना का भाषण सुनकर यूके की संसद में उनके लिए तालियाँ बजी।

Feb 23, 2024 / 04:29 pm

Tanay Mishra

yana_mir.jpg

Yana MIr

भारत (India) के जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) की रहने वाली पत्रकार और एक्टिविस्ट याना मीर (Yana Mir) हाल ही में यूके गई, जहाँ संसद में उनका सम्मान किया गया। यूके (UK) में संकल्प दिवस (Sankalp Diwas) का आयोजन किया गया और इस अवसर पर याना को जम्मू और कश्मीर में विविधता के प्रचार के लिए विविधता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। याना ने इस अवसर पर न सिर्फ भारत का शानदार तरीके से प्रतिनिधित्व किया, बल्कि पाकिस्तान समेत उन सभी लोगों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया जो भारत की छवि खराब करते हैं। यूके की ससंद में याना का भाषण सुनकर वहाँ मौजूद लोगों ने याना के लिए जमकर तालियाँ बजाई।


‘मैं मलाला नहीं हूं, मैं भारत में सुरक्षित हूं’

अपने भाषण में याना ने कहा, “मैं मलाला यूसुफज़ई नहीं हूं। मैं मलालायूसुफ ज़ई नहीं हूं क्योंकि मैं स्वतंत्र हूं और मैं अपने देश, भारत, अपनी मातृभूमि कश्मीर, जो भारत का हिस्सा है, में सुरक्षित हूं। मुझे कभी भी अपनी मातृभूमि से भागकर आपके देश (यूके) में शरण लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। मैं कभी भी मलाला यूसुफ़ज़ई नहीं बनूंगी। लेकिन मुझे मलाला यूसुफज़ई द्वारा मेरे देश, मेरी प्रगतिशील मातृभूमि को उत्पीड़ित कहकर बदनाम करने पर आपत्ति है। मुझे सोशल मीडिया और विदेशी मीडिया पर मौजूद ऐसे सभी टूलकिट सदस्यों से आपत्ति है, जिन्होंने कभी भी भारतीय कश्मीर का दौरा करने की परवाह नहीं की, लेकिन वहाँ उत्पीड़न की कहानियाँ गढ़ीं। मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि धर्म के आधार पर भारतीयों का ध्रुवीकरण करना बंद करें। इस साल संकल्प दिवस पर हम आपको हमें तोड़ने नहीं देंगे। मुझे बस यही उम्मीद है कि ब्रिटेन और पाकिस्तान में रहने वाले अपराधी अंतर्राष्ट्रीय मीडिया, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मंचों पर मेरे देश को बदनाम करना बंद कर देंगे। अवांछित, चयनात्मक आक्रोश बंद करें। यूके में अपने आरामदायक लिविंग रूम से बैठकर दूर भारतीय समाज का ध्रुवीकरण करने की कोशिश करना बंद करें। आतंकवाद के इस अंधेरे वाले गड्ढे के कारण हज़ारों कश्मीरी माताएं पहले ही अपने बेटों को खो चुकी हैं। हमारे पीछे मत पड़ो। मेरे कश्मीरी समुदाय को शांति से रहने दो। धन्यवाद और जय हिंद।”

इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।

https://twitter.com/hashtag/Kashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


भारतीय सेना की भी याना ने की तारीफ

याना ने यूके की संसद में भारतीय सेना की भी तारीफ की। याना ने कहा कि भारतीय सेना जम्मू और कश्मीर में अच्छा काम कर रही है। साथ ही याना ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू और कश्मीर में आए सकारात्मक बदलाव की भी तारीफ की।

यह भी पढ़ें

रूस की मदद के लिए आगे आया ईरान, भेजी 100 से ज़्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें

Hindi News / World / ‘मैं मलाला नहीं हूं, मैं भारत में सुरक्षित हूं’ कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने देश की छवि खराब करने वालों पर साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो