दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज़ बनकर हुआ तैयार
पिछले काफी समय से दुनिया के सबसे बड़े क्रूज़ का निर्माण चल रहा था और अब यह बनकर पूरा हो गया है। इसका नाम है आइकॉन ऑफ द सीज़ (Icon Of The Seas)। फिनलैंड के शिपयार्ड में इसका निर्माण चल रहा था जो अब पूरा हो चुका है।
सफलतापूर्वक हुआ ट्रायल पूरा
रिपोर्ट के अनुसार आइकॉन ऑफ द सीज़ क्रूज़ का ट्रायल हाल ही में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इसकी आधिकारिक शुरुआत अगले साल जनवरी से होगी, जब यह साउथ फ्लोरिडा से अपनी पहली यात्रा पर रवाना होगा।
रूस ने यूक्रेन में रेस्टोरेंट पर दागी मिसाइल, 8 लोगों की मौत
क्या होगा खास?आइकॉन ऑफ द सीज़ में काफी कुछ खास होगा। इस क्रूज़ में दुनिया का सबसे बड़ा वॉटरपार्क होगा। आइकॉन ऑफ द सीज़ एक ‘रिज़ॉर्ट गेटअवे’ होगा, जिसमें एक थीम पार्क, रेस्टोरेंट्स, ड्रिंकिंग और एंटरटेनमेंट के लिए 40 से भी ज़्यादा ऑप्शंस मिलेंगे।
इस क्रूज़ पर एक ‘अल्टीमेट फैमिली टाउनहाउस’ होगा जो रहने के लिए एक तीन मंजिला घर होगा। इसमें एक इन-सुइट स्लाइड, एक कैरेओके स्टेशन और ढूंढने के लिए दो हिडन एरिया भी होंगे।
आइकॉन ऑफ द सीज़ के 20 डेक में रॉयल कैरेबियन का पहला ड्यूलिंग पियानो बार, समुद्र में सबसे बड़ा पूल और क्राउन एज जैसे बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाली चीज़ें भी होंगी। साथ ही इसमें एडवेंचर के लिए स्काईवॉक, रोप कोर्स, थ्रिल राइड और एक ऑल आउट टेस्ट सभी का कॉम्बिनेशन भी होगा।