जीवनभर एक ही साथी
अमरीकी मछली और वन्यजीव सेवा संस्थान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि विजडम ने इस साल एक नए साथी के साथ अंडा दिया है। उसका पुराना साथी अकेकामाई पिछले कुछ सालों से गायब है। दरअसल, यह प्रजाति आमतौर पर जीवन भर के लिए एक साथी बनाती है। लेकिन क्योंकि विजडम अपनी उम्र से तीन गुणा ज्यादा जी चुकी है तो हो सकता है कि उसने अपने पहले साथियों को खो दिया हो।
हर साल विजडम के लौटने बेसब्री से इंतजार
संस्थान के एक वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट जॉन प्लिसन ने बीबीसी रेडियो 4 के एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि, विजडम तीस लाख लेसन अल्बाट्रॉस में से एक है जो प्रजनन के लिए मिडवे जाती है। उन्होंने आगे कहा कि हम हर साल विजडम के लौटने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि, विजडम में अभी भी एक बार और अंडा देने की ऊर्जा और वृत्ति दिखाई देती है। उसके अंडे से बच्चा होने की 70-80 प्रतिशत संभावना है।