10 हजार PKR था बिल
रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला का नाम रजिया बीबी है। हर्निया की मरीज इस महिला ने अपने इलाज के लिए अलग से पैसे इकट्ठे किए थे। लेकिन इस महीने जब उसका बिजली का बिल आया तो उसके होश उड़ गए। बिजली का बिल पाकिस्तानी मुद्रा में 10 हजार रुपए था। ऐसे में महिला काफी दुखी हुई। रजिया बीबी के बेटे ने कहा कि उसकी मां दवा खरीदने के लिए बाहर गई थी, लेकिन पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वो वित्तीय संकट से बहुत परेशान थी। इसलिए उसने नाले में कूदकर जान दे दी। वहीं बेटे का कहना है कि उन्होंने सर्जरी के लिए जो पैसे बचाए थे उससे उन्होंने बिजली का 10 हजार रुपए का बिल भरा और फिर आत्महत्या कर ली। बेटे ने बताया कि मां का शव अभी तक नहीं मिला है। रेस्क्यू टीम अभी शव की तलाश ही कर रही है।
महंगी बिजली बिल को लेकर सियासी दल तक कर रहे प्रदर्शन
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की दक्षिणपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी (JI) के अमीर हाफ़िज़ नईमुर रहमान ने सरकार को कड़ी चेतावनी जारी की थी, जिसमें बिजली बिलों में बढ़ोतरी की मांग पर रावलपिंडी में चल रहे उनके धरने को देश के दूसरे क्षेत्रों में फैलाने की धमकी दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सरकार ने मांगों पर प्रतिक्रिया नहीं दी तो लियाकत बाग में चल रहा धरना और बढ़ सकता है।
फैक्ट्री बंद करने पर मजबूर हो रहे व्यवसाई
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहां के व्यापारियों और उद्योगपतियों ने भी बिजली की महंगाई पर काफी चिंता जताई है। उन्होंने ये तक कह दिया है कि वो अब अपनी फैक्ट्रियां तक नहीं चला पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक कारखाने के बंद होने से हजारों लोगों को अपनी नौकरियाँ खोनी पड़ती हैं। ऐसे में सरकार को जल्द कुछ ना कुछ करना चाहिए।