scriptतूफान के कारण दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में बिजली गुल, 100 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाएं | Wild storm leaves tens of thousands of South Australian properties without power, SES clean-up continues | Patrika News
विदेश

तूफान के कारण दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में बिजली गुल, 100 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाएं

दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में खराब मौसम के कारण लोगों को बिना बिजली के घरों में रहना पड़ रहा है। बिजली न होने से जहां आम जनता परेशान हैं, वहीं व्यापारियों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न होने के कारण स्टोर में रखे डेयरी और मांस उत्पादों को फेंकना पड़ रहा है।

Nov 13, 2022 / 01:58 pm

Archana Keshri

Wild storm leaves tens of thousands of South Australian properties without power

Wild storm leaves tens of thousands of South Australian properties without power

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया (एसए) में तेज आंधी तूफान के कारण हजारों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में शनिवार को सौ किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ 4,23,00 से अधिक बिजली के झटके दर्ज किए गए थे। एसए पावर नेटवर्क्स के अनुसार, रविवार दोपहर तक लगभग 76,000 घरों में लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। कुछ इलाकों में सोमवार तक बिजली सेवा के बहाल होने तक उन्हें इंतजार करने की सलाह दी गई है। कुछ क्षेत्रों में मंगलवार तक बिजली बलाह नहीं होने की भी सूचना मिली है।
 


राज्य आपातकालीन सेवा (SES) को शनिवार और रविवार सुबह के बीच सहायता के लिए एक हजार से भी ज्यादा फोन आ चुके हैं। बिजली न होने के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है, वहीं बिजली की कमी से कई लोग प्रभावित हुए हैं। एडिलेड के दक्षिणी उपनगरों में एक सुपरमार्केट के मालिक एलन पैन ने बताया कि बिजली आउटेज के कारण उन्हें अपने स्टोर से ज्यादातर डेयरी और मांस उत्पादों को बाहर फेंकना पड़ा है।

एक छोटे चक्रवात के एडिलेड पहाड़ी से टकराने के कारण पेड़ों के गिरने और घरों को नुकसान पहुंचाने की भी सूचना मिली है। एक स्थानिय निवासी क्रिस्टन स्टीवंस के अनुसार, जब वह घर लौट रही थी तब उन्होंने अपनी पड़ोसी की कार पर तीस मीटर लंबा पेड़ गिरा हुआ पाया था। क्रिस्टन स्टीवंस ने कहा, “मैं बहुत हैरान थी, मुझे नहीं लगता था कि यह होने वाला है। मैंने ऐसा तूफान कभी नहीं देख।”

tree.jpg
 


यही नहीं दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण तट पर मिडलचन शहर में स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5 बजे क्रीक के फटने के बाद बाढ़ भी आ गई। रविवार को मौसम के सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहां के मौसम विभाग के अनुसार, एडिलेड में लगभग दस मिमी बारिश होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें

बांग्लादेशियों ने पूर्वी तुर्किस्तान दिवस पर उइगरों के उत्पीड़न के खिलाफ चीन विरोधी प्रदर्शन का किया आयोजन

Hindi News / world / तूफान के कारण दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में बिजली गुल, 100 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो