scriptइमरान खान को पाकिस्तान के लिए पीएम मोदी से बड़ा खतरा क्यों मान रहे कुछ लोग? जानिए क्या है वजह | Why are some Pakistani considering Imran a bigger threat than PM Modi? | Patrika News
विदेश

इमरान खान को पाकिस्तान के लिए पीएम मोदी से बड़ा खतरा क्यों मान रहे कुछ लोग? जानिए क्या है वजह

Imran Khan: A Threat To Pakistan?: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय काफी मुश्किल हालातों से गुज़र रहे हैं। उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले ही देश के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने इमरान को पाकिस्तान के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बड़ा खतरा बताया है। पर इसके पीछे क्या मंशा और वजह हो सकती है? आइए जानते हैं।

Jun 06, 2023 / 07:02 pm

Tanay Mishra

khwaja_calls_imran_a_threat.jpg

Imran Khan considered a threat to Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान से जब से पीएम का पद छिना है, तब से उनकी मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं। इसकी वजह है इमरान का पाकिस्तान की नई सरकार और आर्मी के खिलाफ बगावत के सुर छेड़ना। इमरान ने पाकिस्तान की सरकार के साथ ही आर्मी के खिलाफ जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसका खामियाजा भी इमरान को भुगतना पड़ रहा है और देश में उनके लिए हालात काफी खराब हो गए हैं। इमरान के लिए पिछले कुछ महीनों में अब तक कई बातें कही जा चुकी हैं, पर कुछ दिन पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इमरान के बारे कुछ ऐसा कह दिया जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।


पाकिस्तान के लिए इमरान को बताया पीएम नरेंद्र मोदी से ज़्यादा बड़ा खतरा

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान सरकार के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने इमरान पर निशाना लगाते हुए एक बड़ी बात कह दी। ख्वाजा ने इमरान को पाकिस्तान के लिए पीएम मोदी से बड़ा खतरा बताकर सनसनी मचा दी।


khawaja_asif.jpg


यह भी पढ़ें

राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र पर लगातार हमले के बीच अमरीका का बड़ा बयान, कहा – ‘भारत एक जीवंत लोकतंत्र’

हैरान कर देने वाली बात


पाकिस्तान के वर्तमान रक्षा मंत्री आसिफ की यह बात कुछ वजहों से चौंकाती भी है। इसी आसिफ ने पीएम मोदी को एक आतंकवादी कहा था। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरआरएस) को एक आतंकवादी संगठन बताया था। ऐसे में पीएम मोदी के सामने इमरान को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बताना कुछ हद तक हैरान ज़रूर करता है।

pm_modi_and_rss_1.jpg


क्या हो सकती है वजह?

आसिफ का इमरान को पाकिस्तान के लिए पीएम मोदी से बड़ा खतरा बताना पाकिस्तान सरकार की इमरान के प्रति चिढ़ और नफरत को दर्शाती है। पर क्या आपने सोचा है कि इतने बड़े बयान के पीछे आसिफ की क्या मंशा हो सकती है? वो ऐसा कौनसा कारण हो सकता है जिस वजह से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को लगता है कि इमरान उनके देश के लिए भारतीय पीएम मोदी से भी बड़ा खतरा हैं?

यह बात तो साफ है कि पीएम मोदी कभी भी सामने से पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे। न ही पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करेंगे। वहीं दूसरी तरफ इमरान की गिरफ्तारी मात्र पर पाकिस्तान में दंगे भड़क गए थे। इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने देश में दंगे भड़काते हुए कई पब्लिक प्रॉपर्टीज़ को नुकसान भी पहुंचाया। इतना ही नहीं, उनके समर्थकों ने तो पाकिस्तान में कई जगहों पर पुलिस चौकियों पर भी हमला किया और कई जगह आगजनी भी थी।

आसिफ समेत पूरी पाकिस्तान सरकार इस बात से वाकिफ है कि इमरान के समर्थक आगे भी ऐसा कर सकते हैं। ऐसे में इमरान को पीएम मोदी से बड़ा खतरा मानना स्वाभाविक है।

Hindi News / world / इमरान खान को पाकिस्तान के लिए पीएम मोदी से बड़ा खतरा क्यों मान रहे कुछ लोग? जानिए क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो