अजारोव ने बताया कहां हो सकते हैं जेलेंस्की
रूस के उन दावों के बीच कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पौलेंड भाग गए हैं, यूक्रेन के पूर्व प्रधानमंत्री अजारोव (Azarov) ने बताया कि आखिर कहां हो सकते हैं जेलेंस्की। अजारोव के मुताबिक जेलेंस्की कीव में तो हैं ही इसके साथ ही ऐसी जगह पर है जहां परमाणु हमला भी हुआ तो वो सुरक्षित रहेंगे।
यह भी पढ़ें – रूस-यूक्रेन में चल रही जंग से बढ़ी दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की चिंता, जानिए क्या है कारण
एक बंकर में महफूज हैं जेलेंस्की
यूक्रेन के पूर्व प्रधानमंत्री अजारोव ने जेलेंस्की के सुरक्षित होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जेलेंस्की यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बेहद सुरक्षित बंकर के अंदर हैं। यही नहीं अजारोव ने आगे कहा कि जिस बंकर में जेलेंस्की हैं वो पूरी तरह न्यूक्लिअर बम से प्रोटेक्टेड है।
इससे पहले रूस के सरकारी मीडिया ने इस बात का दावा किया था कि, युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश छोड़ दिया है। यही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया था कि जेलेंस्की ने नजदीकी देश पौलेंड में शरण ले ली है। बता दें कि जिस वक्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से जंग का ऐलान किया था, उस वक्त उन्होंने ये भी कहा थाकि इस जंग के बीच जो भी देश आएगा खास तौर पर यूरोप तो उसके भी गंभीर अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं।
जेलेंस्की- आखिरी दम तक देश में ही रहेंगे
रूस के हमले के बाद से ही जेलेंस्की लगातार कहते आ रहे हैं कि वह अपना देश छोड़कर भागने वाले नहीं हैं। आखिरी दम तक कीव में डटे रहेंगे।
यह भी पढ़ें – NATO पर भड़के यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, जानिए क्या है वजह