अमरीका की डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क और ट्विटर की कानूनी लड़ाई पर कुछ समय के लिए विराम लगाते हुए ट्विटर खरीद की डील को पूरा करने के लिए एलन मस्क को 28 अक्टूबर 2022 शाम पांच बजे तक का समय दिया है। इसके पहले ही एलन मस्क ने खुद को ट्विटर का बॉस घोषित करते हुए Twitter पर अपना बायो बदल दिया है। इस बायो में मस्क ने खुद को ‘चीफ ट्विट’ घोषित किया है।
•Oct 27, 2022 / 11:50 am•
Swatantra Jain
Hindi News / World / VIDEO : एलन मस्क ने खुद को घोषित किया Chief Twit, बॉथरूम Sink हाथ में लेकर पहुंच गए Twitter ऑफिस