अमरीका देगा यूक्रेन को क्लस्टर म्यूनिशन्स
हाल ही में अमरीका (United States Of America) ने एक बड़ा फैसला लिया है। अमरीका ने रूस के खिलाफ युद्ध के लिए यूक्रेन को क्लस्टर म्यूनिशन्स देने का फैसला लिया है। अमरीका ने कहा है कि यह एक मुश्किल फैसला था पर ऐसा करना ज़रूरी था।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन का बड़ा खुलासा, कहा – ‘अमरीका ने नष्ट कर दिए अपने सारे केमिकल हथियार’
क्या होते हैं क्लस्टर म्यूनिशन्स? आपके मन में यह सवाल आना लाज़िमी है कि आखिर क्लस्टर म्यूनिशन्स क्या होते हैं? क्लस्टर म्यूनिशन्स में ऐसे बम और मिसाइल होते हैं जिनमें कई विस्फोटक सबम्यूनिशन्स होते हैं। इन हथियारों में बम या मिसाइल जिन्हें आसमान या ज़मीन से लॉन्च किया जाता है और ये अपने अंदर के सबम्यूनिशन्स को रिलीज़ कर देते हैं जिससे दुश्मन को ज़्यादा नुकसान पहुंचाया जा सकता है और उसके ज़्यादा इलाके, हथियारों और आर्मी को टारगेट किया जा सकता है।
हालांकि इनका इस्तेमाल हमेशा से ही विवादित माना गया है, क्योंकि ये काफी खतरनाक होते हैं। ऐसे में यूक्रेन को क्लस्टर म्यूनिशन्स मिलने से रूस की टेंशन बढ़ सकती है।
अमरीका की मदद के लिए ज़ेलेन्स्की ने कहा धन्यवाद
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि यूक्रेन काफी समय से क्लस्टर म्यूनिशन्स चाहता था। ऐसे में आख़िरकार यूक्रेन को क्लस्टर म्यूनिशन्स देने के अमरीका के फैसले के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने अमरीका को धन्यवाद कहा है।