scriptखालिस्तानी आतंकी पन्नू को अमेरिका की चेतावनी..’अगर पार की हद तो भुगतना होगा अंजाम’ | USA warns Khalistani terrorist Gurpatwant SIngh Pannun | Patrika News
विदेश

खालिस्तानी आतंकी पन्नू को अमेरिका की चेतावनी..’अगर पार की हद तो भुगतना होगा अंजाम’

USA’s Warning To Khalistani Gurpatwant Singh Pannun: अमेरिका ने हाल ही में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को चेतावनी दी है। क्या है यह चेतावनी? आइए जानते हैं।

Feb 22, 2024 / 01:38 pm

Tanay Mishra

gurpatwant_pannu.jpg

Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun

पिछले कुछ साल में भारत (India) और अमेरिका (United States Of America) के संबंधों में काफी मज़बूती आई है। अमेरिकी प्रशासन में भी भारतीय मूल के लोगों को जगह मिली हैं। इनमें से एक रिचर्ड वर्मा (Richard Verma) भी है। रिचर्ड वर्मा अमेरिका के मैनेजमेंट एंड रिसोर्सेज़ के डिप्टी सेक्रेटरी हैं। इससे पहले रिचर्ड भारत में अमेरिकी राजदूत के पद पर भी रह चुके हैं। हाल ही में रिचर्ड ने पत्रकारों से बातचीत की और इस बातचीत में खालिस्तान (Khalistan) संबंधित मुद्दों पर भी सवाल उठा और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) के बारे में ज़िक्र छिड़ा। इस पर रिचर्ड ने सख्त जवाब दिया।


सभी को कानून में रहकर काम करने की ज़रूरत

पत्रकारों ने जब रिचर्ड से पन्नू और उसके बयानों और धमकियों के बारे में सवाल पूछा तो रिचर्ड ने साफ करते हुए कहा, “मैं सभी मामलों पर बात नहीं कर सकता, पर पन्नू के मामले में कहना चाहूंगा कि पन्नू समेत सभी को कानून में रहकर काम करने की ज़रूरत है।”

अगर पार की हद तो भुगतना होगा अंजाम

रिचर्ड ने आगे कहा, “अगर पन्नू ने कानून के दायरे की हद पार की तो उस एक्शन लिया जाएगा और उसे अंजाम भुगतना होगा।”

गलत कदम स्वीकार नहीं करेगा अमेरिका

जब रिचर्ड से पूछा कि अमेरिका खालिस्तानी समर्थकों और आतंकियों के खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठा रहा है, तो रिचर्ड ने कहा, “अमेरिका पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है। अमेरिका कोई भी गलत कदम स्वीकार नहीं करेगा। डिप्लोमैट्स के खिलाफ बुरा व्यवहार और उत्पीड़न नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा। सभी को समझना होगा कि आचरण की एक हद होती है और उसके अंदर रहकर ही काम करना चाहिए और दूसरों के साथ गलत आचरण नहीं करना चाहिए। अमेरिका इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।”

Hindi News / World / खालिस्तानी आतंकी पन्नू को अमेरिका की चेतावनी..’अगर पार की हद तो भुगतना होगा अंजाम’

ट्रेंडिंग वीडियो