US Presidential Election 2024: आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति उम्मीदवारों के साथ ही उपराष्ट्रपति उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान हो चुका है। इतना ही नहीं, दोनों उपराष्ट्रपति उम्मीदवारों के बीच चुनावी डिबेट का भी ऐलान कर दिया गया है।
अमेरिका (United States Of America) में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। चुनाव में 3 महीने से भी कम समय बाकी है और ऐसे में चुनावी तैयारियाँ भी जोर-शोर से जारी हैं। रिपब्लिक पार्टी से एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ही उम्मीदवार हैं। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी से वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के चुनावी रेस से अपना नाम वापस लेने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) डेमोक्रेटिक पार्टी से नई राष्ट्रपति उम्मीदवार बन गई हैं। दोनों के बीच 10 सितंबर को पहली बार चुनावी डिबेट होगी। लेकिन अब दोनों के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार भी एक-दूसरे का आमना-सामना करने के लिए तैयार हैं।
जे.डी. वेंस और टिम वॉल्ज़ लेंगे डिबेट में हिस्साट्रंप ने जे.डी. वेंस (J. D. Vance) को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुना है। वेंस अमेरिकी राज्य ओहायो (Ohio) से सीनेटर है। वहीं कमला ने टिम वॉल्ज़ (Tim Walz) को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुना है। वॉल्ज़ 2019 से मिनेसोटा (Minnesota) राज्य के गर्वनर भी हैं। इसके साथ ही टिम स्कूल टीचर और रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर भी रह चुके हैं। वेंस और वॉल्ज़ के बीच 1 अक्टूबर को चुनावी डिबेट होगी और दोनों ने ही इसके लिए अनुमति दे दी हैं।
वेंस ने स्वीकार किया एक और प्रस्ताववेंस ने वॉल्ज़ के खिलाफ चुनावी डिबेट के लिए 18 सितंबर का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया है। हालांकि इस चुनावी डिबेट पर अभी सहमति नहीं बनी है।
Hindi News / world / अमेरिकी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जे.डी. वेंस और टिम वॉल्ज़ होंगे आमने-सामने, 1 अक्टूबर को होगी डिबेट