मूंगफली किसान से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति तक का सफर…जानिए जिमी कार्टर के बारे में दिलचस्प बातें
Jimmy Carter Death: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एक किसान थे। उनके पिता भी खेती मक्का, मूंगफली और गन्ने की खेती करते थे। यहां हम आपको जिमी कार्टर के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं।
Jimmy Carter Death: अमेरिका के पूर्व और 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का पूरा जीवन आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन सकता है। एक छोटे शहर के मूंगफली किसान से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति का सफर कितना संघर्ष पूर्ण रहा था ये जिमी कार्टर के जीवन से सीखा जा सकता है। जिमी कार्टर का पूरा नाम जेम्स अर्ल कार्टर जूनियर (James Earl Carter Jr.) था। उनका उपनाम जिमी था। इनका जन्म 1 अक्टूबर, 1924 को प्लेन्स (Plains, जॉर्जिया में एक शहर) में हुआ था। उनकी माँ लिलियन उस अस्पताल की यूनिट में एक नर्स थीं, जहाँ उनका जन्म हुआ था। जिम के पिता जेम्स अर्ल एक किसान थे। चार साल बाद, जिम कार्टर का परिवार प्लेन्स से पास के एक खेत में चला गया। यहां उनके पिता ने मक्का, कपास, मूंगफली और गन्ने की खेती शुरू कर दी।
जिमी कार्टर ने अमेरिका की नौसेना में भी अपनी सेवाएं दी थीं। इसके अलावा 1971 से 1975 तक जॉर्जिया के गवर्नर रहे थे। इसके बाद वे 1837 के बाद से डीप साउथ से पहले राष्ट्रपति बने और व्हाइट हाउस में लिंडन बी जॉनसन और बिल क्लिंटन के कार्यकाल के बीच एकमात्र डेमोक्रेट निर्वाचित राष्ट्रपति बने।
पिघलते परमाणु रिएक्टर में 89 सेकंड बिताए
जिमी कार्टर ने अमेरिका में कई ऐसे काम किए जिनसे अमेरिका के विकास और अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिली। लेकिन एक काम ऐसा था जिससे उनके जीवन को खतरा तक पैदा हो गया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। दरअसल 1952 में जब कनाडा के ओंटारियो में एक परमाणु रिएक्टर में विस्फोट हो गया था। इससे रेडियोधर्मी पदार्थ वायुमंडल में फैल गए थे। तब जिमी कार्टर अमेरिकी नौसेना में कार्यरत थे। सेना ने इस समस्या से निपटने के लिए जिमी कार्टर समेत कई मेंबर्स की एक टीम गठित की।
तब 28 साल के जिमी कार्टर और उनकी टीम ने पहली परमाणु पनडुब्बी के विकास में मदद की थी, ताकि पिघले हुए कोर को नष्ट करने में कनाडा की मदद की जाए। तत्कालीन लेफ्टिनेंट जिमी कार्टर ने दो और विशेषज्ञों के साथ इस रिएक्टर में एंट्री ली। हालांकि उन्होंने सुरक्षा के सारे इंतजाम किए हुए थे। इस रिएक्टर में कार्टर और उनकी टीम 89 सेकंड तक उसी मात्रा में विकिरण के संपर्क में रहे जो आम आबादी एक साल में अवशोषित करती है। इस ऑपरेशन के बाद उन्होंने कहा कि उनके मूत्र में 6 महीने तक रेडियोधर्मिता के लिए सकारात्मक परीक्षण जारी रहा था।
सबसे ज्यादा लंबे समय तक चली थी कार्टर की शादी
जिमी कार्टर ने अपने बचपन की दोस्त रोजलिन से शादी की थी। रोजलिन का परिवार प्लेन्स में सड़क के नीचे रहता था। वहीं पर जिमी का घर था। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक जिमी की बहन रूथ रोजलिन की बहुत अच्छी दोस्त थीं। वे दोनों अक्सर खेलती थीं और साथ में काफी समय बिताती थीं। रिपोर्ट के मुताबिक 1945 में जिमी कार्टर और रोजलिन की लव स्टोरी द्वितीय विश्व युद्ध में परवान चढ़ी थी। रोजलिन जब 18 साल की हुईं तो 21 साल के जिमी ने उनसे शादी कर ली। ये शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई थी।
शादी के बाद रोजलिन जिमी कार्ट की करीबी राजनीतिक और नीति सलाहकार भी रहीं थीं। उनका 19 नवंबर, 2023 को निधन हो गया था। इस तरह कार्टर की शादी 77 साल से ज़्यादा समय तक चली, जो अमेरिकी इतिहास में सबसे लंबी राष्ट्रपति शादी थी।