अब प्रतिबंध का किया उल्लंघन तो ज़ब्त होगी संपत्ति
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने ये फैसला सुनाते हुए कहा है कि पाकिस्तान लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम से होने वाले खतरे के मद्देनजर प्रतिबंध लगाए गए हैं। बयान में कहा गया है कि NDC पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के जिम्मेदार हैं। जिसमें शाहीन सीरीज की बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल हैं। प्रतिबंधों के तहत चारों पाकिस्तानी कंपनियों से संबंधित किसी भी अमेरिकी संपत्ति को ज़ब्त कर लिया जाएगा और अमेरिकियों को उनके साथ व्यापार करने से रोक दिया जाएगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपातपूर्ण बताया है और सैन्य विषमताओं को बढ़ाकर क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसना पहुंचाने वाला बताया है।
किसकी क्या भूमिका
NDC, इस्लामाबाद- बैलिस्टिक मिसाइल सामग्री हासिल करने के लिए काम करती है। अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड, कराची- NDC के उपकरणों के लिए जिम्मेदार कंपनी एफिलिएट्स इंटरनेशनल, कराची- NDC और दूसरी कंपनियों के लिए उपकरण की खरीद