scriptपाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को झटका, अमेरिका ने 4 आपूर्तिकर्ता कंपनियों को किया बैन  | USA ban 4 companies for Supply Baliistic Missile program of Pakistan | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को झटका, अमेरिका ने 4 आपूर्तिकर्ता कंपनियों को किया बैन 

Pakistan: पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को अमेरिका ने एक बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने इस कार्यक्रम के लिए आपूर्तिकर्ता 4 कंपनियों को बैन कर दिया है।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 03:55 pm

Jyoti Sharma

Bomb Blast on Islamabad Police Station in Pakistan

पाकिस्तानी ध्वज

Pakistan: अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर कई देशों पर नकेल कसी हुई है। अब इसका शिकार पाकिस्तान भी बन रहा है। दरअसल अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम (Ballistic Missile Program) को एक बड़ा झटका दे दिया है। अमेरिका (USA) ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद के आरोप में सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा एजेंसी नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स समेत 4 पाकिस्तानी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

अब प्रतिबंध का किया उल्लंघन तो ज़ब्त होगी संपत्ति

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने ये फैसला सुनाते हुए कहा है कि पाकिस्तान लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम से होने वाले खतरे के मद्देनजर प्रतिबंध लगाए गए हैं। बयान में कहा गया है कि NDC पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के जिम्मेदार हैं। जिसमें शाहीन सीरीज की बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल हैं। प्रतिबंधों के तहत चारों पाकिस्तानी कंपनियों से संबंधित किसी भी अमेरिकी संपत्ति को ज़ब्त कर लिया जाएगा और अमेरिकियों को उनके साथ व्यापार करने से रोक दिया जाएगा।  पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपातपूर्ण बताया है और सैन्य विषमताओं को बढ़ाकर क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसना पहुंचाने वाला बताया है। 

किसकी क्या भूमिका

NDC, इस्लामाबाद- बैलिस्टिक मिसाइल सामग्री हासिल करने के लिए काम करती है। 

अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड, कराची- NDC के उपकरणों के लिए जिम्मेदार कंपनी 

एफिलिएट्स इंटरनेशनल, कराची- NDC और दूसरी कंपनियों के लिए उपकरण की खरीद
रॉकसाइड इंटरप्राइज, कराची- बैलिस्टिक मिसाइल के उपकरणों की आपूर्ति के लिए NDC के साथ काम करती है

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में एमपॉक्स का मिला आठवां केस 

ये भी पढ़ें- ‘वैश्विक संकट है पोर्न’, व्लादिमिर पुतिन ने कहा- इससे भी ज्यादा मज़ेदार ऑप्शन तलाशने होंगे 

Hindi News / World / पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को झटका, अमेरिका ने 4 आपूर्तिकर्ता कंपनियों को किया बैन 

ट्रेंडिंग वीडियो