अमेरिका ने पाकिस्तान को क्या दी चेतावनी?
दरअसल पाकिस्तान और ईरान के बीच एक डील के तहत गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से पाकिस्तान को काफी फायदा मिलेगा। पर अमेरिका इस प्रोजेक्ट को मंज़ूरी नहीं दे रहा है। इसी वजह से अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान ने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया तो अमेरिका उस पर प्रतिबंध लगा देगा।
क्या है चेतावनी की वजह?
दरअसल अमेरिका और ईरान के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं। अमेरिका ने ईरान पर कई प्रतिबंध भी लगा रखे हैं और ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों को भी इन प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है।। इसी वजह से अमेरिका नहीं चाहता कि पाकिस्तान ईरान के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करे।
पाकिस्तान कर रहा है अमेरिका से बात
अगर पाकिस्तान ईरान के साथ इस गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ाता है तो उसे करीब 18 अरब डॉलर्स का जुर्माना भरना पड़ेगा। सब जानते हैं कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी तंग चल रही है और वो इस जुर्माने को भरने में सक्षम नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान इस मामले में अमेरिका से बात कर रहा है और एक समझौते पर पहुंचने की कोशिश कर रहा है।