इज़रायल के वरिष्ठ नेताओं से मिले ब्लिंकन
युद्ध शुरू होने के बाद से यह ब्लिंकन का तीसरा इज़रायल दौरा है। ब्लिंकन इस दौरान इज़रायल के तेव अवीव शहर पहुंचे और इज़रायल के वरिष्ठ नेताओं से मिले।
निर्दोष फिलिस्तीनियों के बचाव पर ध्यान देने पर दिया जोर
इज़रायली नेताओं से मुलाकात के दौरान ब्लिंकन ने इज़रायल के हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध में निर्दोष फिलिस्तीनियों के बचाव पर ध्यान देने पर जोर दिया। ब्लिंकन ने कहा कि इस युद्ध में हमास का खात्मा करने की कोशिश के दौरान इज़रायली सेना को निर्दोष फिलिस्तीनियों के बचाव पर पूरा ध्यान देना चाहिए। साथ ही मानवीय कारणों को ध्यान में रखते हुए युद्ध को समय-समय पर कुछ देर के लिए रोकना भी चाहिए जिससे बंधकों को आज़ाद कराया जा सके और गाज़ा में मानवीय मदद के तौर पर ज़रूरत का सामान पहुंचाया जा सके।