scriptUS Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप बोले, मैं कमला हैरिस से ज्यादा सुंदर, जानें ऐसा क्यों कहा | US Presidential Election Donald Trump said, I am more beautiful than Kamala Harris | Patrika News
विदेश

US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप बोले, मैं कमला हैरिस से ज्यादा सुंदर, जानें ऐसा क्यों कहा

US Presidential Election:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति की इबारत लिखेगी, क्यों कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के अजीब अजीब बयान सामने आ रहे हैं।

नई दिल्लीAug 19, 2024 / 11:21 am

M I Zahir

Kamala Harris And Donald Trump

Kamala Harris And Donald Trump

US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में शिकागो कन्वेंशन से ठीक पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार
( Donald Trump) डोनाल्ड ट्रंप ने पेन्सिलवेनिया की रैली में अजीब बयान दिया है, जो भारतवंशी कमला हैरिस की लोकप्रियता और ट्रंप की बौखलाहट दर्शाता है।

कमला हैरिस जीत रही

पूर्व राष्ट्रपति 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी कमला हैरिस ( Kamala Harris) पर हमला बोलते हुए कहा है कि मैं हैरिस से ज्यादा सुंदर हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने टाइम मैग्जीन में प्रकाशित कमला की एक ड्रॉइंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें कमला की सुंदर तस्वीर नहीं मिली, इसलिए उन्हें ड्रॉइंग बनानी पड़ी। शिकागों में डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन अमरीका के लिए एक इतिहास रचने जा रहा है।

पहली भारतीय-एशियाई अमरीकी

राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना है कि​ डोनाल्ड ट्रंप के ये बयान बता रहे हैं कि उनका हारना तय है और कमला हैरिस जीत रही हैं।शिकागो कन्वेंशन में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस किसी प्रमुख पार्टी के टिकट पर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला और पहली भारतीय-एशियाई अमरीकी बन जाएंगी।

सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे

हालांकि कमला हैरिस और टिम वाल्ज ने पहले ही वर्चुअल रोल-कॉल में राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी का नामांकन जीत लिया है, लेकिन यह कन्वेंशन एक मौका होगा जब डेमोक्रेटिक पार्टी अपने नए राष्ट्रपति उम्मीदवार के साथ एकजुटता दिखाएगी और इस मौके पर पार्टी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

दुनिया देखेगी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) के मददेनजर शिकागो कन्वेंशन से पूर्व इसके अध्यक्ष मिनियन मूर ने एक लेख में कहा है कि हैरिस ने राष्ट्रपति का नामांकन हासिल करने के लिए ‘दिन-रात’ काम किया। उन्होंने लिखा, हम सचमुच ऐतिहासिक मोड़ पर खड़े हैं – जब अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति को चुना जाएगा और दुनिया यह देखेगी कि जब हम देश के रूप में एकजुट होते हैं तो क्या संभव हो सकता है।

सम्मेलन के मुख्य हाइलाइट्स

  1. देश के सामने आएंगी कमलाः
डेमोक्रेटिक पार्टी के मंच पर अब भी जो बाइडन ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। कमला हैरिस को यहां वह मंच मिलेगा जबकि वह पूरे देश के सामने खुद को पेश करते हुए अपनी नीतियों, अपनी क्षमताओं के बारे में बताएं और कन्वेंशन उनका नाम औपचारिक रूप से प्रस्तावित करे। इस कार्यक्रम को पूरे देश में मीडिया और सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया जाएगा।
  1. बाइडन, ओबामा, क्लिंटन करेंगे शिरकतः
कन्वेंशन में पार्टी के करीब 5000 डेलीगेट समेत लगभग 50000 लोग शिरकत करेंगे। इसमें 15000 मीडिया प्रतिनिध शामिल हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार को सप्ताह भर चलने वाले उत्सव की शुरुआत करेंगे। पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी सोमवार रात को संबोधित करेंगी। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन क्रमशः मंगलवार और बुधवार को प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
  1. पार्श्व में चलता रहेगा विरोध प्रदर्शनः
कन्वेंशन में 30 ऐसे पार्टी प्रतनिधि भी होंगे जिन्होंने अब तक हैरिस का समर्थन नहीं किया है। कई सदस्यों में बाइडन और हैरिस की गाजा नीति को लेकर असंतोष है।
  1. टेलर और बियॉन्से के परफॉर्मेन्स का कयासः
टेलर स्विफ्ट और बियॉन्से जैसे दिग्गज सिंगर सेलिब्रिटीज के भी कन्वेंशन में आने का अनुमान है। बियॉन्से की मां पहले ही हैरिस को एन्डोर्स कर चुकी हैं और स्विफ्ट ने 2020 के चुनाव में बाइडन को एंडोर्स किया था।

Hindi News / World / US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप बोले, मैं कमला हैरिस से ज्यादा सुंदर, जानें ऐसा क्यों कहा

ट्रेंडिंग वीडियो