scriptतमिलनाडु की बेटी कमला के लिए अमरीकियों से वोट मांग रहे भारतीय, लगे बड़े-बड़े पोस्टर्स | US Presidential Election 2024 : poster of kamala harriss native village tamilnadu thulasendrapuram | Patrika News
विदेश

तमिलनाडु की बेटी कमला के लिए अमरीकियों से वोट मांग रहे भारतीय, लगे बड़े-बड़े पोस्टर्स

US Presidential Election 2024: अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की भारतवंशी उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में उनके अपने तमिलनाडु के थुलसेंड्रापुरम गांव में पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

नई दिल्लीJul 24, 2024 / 03:52 pm

M I Zahir

Kamala harris Poster

Kamala harris Poster

US Presidential Election 2024: अमेरिका में इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के प्रति भारतवंशियों में गजब का उत्साह है। उन्हें इस रेस में उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए सपोर्ट किया गया है, लेकिन अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है।

पोस्टर लगाए जा रहे

भारतीय मूल की निवासी कमला हैरिस को अमेरिका के लोगों के साथ ही भारत के लोग भी समर्थन कर रहे हैं। उनके लिए दीवानगी का आलम यह है कि कमला के लिए तमिलनाडु के थुलसेंड्रापुरम गांव में पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

जश्न का माहौल

गौरतलब है कि अमेरिका में होने वाले प्रेसीडेंशियल इलेक्शन से राष्ट्रपति जो बाइडन ने 21 जुलाई को अपना नाम वापस ले लिया है, जिसके बाद अब उनकी जगह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रपति की रेस में ट्रंप से मुकाबला करने के लिए मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।

कई पोस्टर लगाए

भारतीय मूल की निवासी कमला का नाम जो बाइडन ने उम्मीदवार के तौर पर प्रस्तावित किया है, उसके बाद से ही भारत में थुलसेंड्रापुरम गांव में जश्न का माहौल है। अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भारत की मूल निवासी हैं, जिनका पैतृक गांव तमिलनाडु के थुलसेंड्रापुरम में है। कमला की उम्मीदवारी के लिए नाम प्रस्तावित करने के बाद से तिरुवरूर जिले के गांव में उनके कई पोस्टर लगाए गए हैं।

एक्स पर पोस्ट

कमला के गांव में लगाए गए इस पोस्टर को ANI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने को लेकर हो रहे समर्थन के बीच तिरुवरूर जिले में उनके पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के पोस्टर लगाए गए ​हैं।

साल 2020 के चुनाव में भी की थी पूजा

कमला हैरिस की मां भारतीय मूल की थीं, जबकि उनके पिता जमैका के थे, उनके माता-पिता दोनों ही आप्रवासी थे। कमला के नाना राजनीति के क्षेत्र से जुड़े थे, वो थुलसेंड्रापुरम गांव के निवासी हैं, उनके नाना का नाम पीवी गोपालन है, जो कि पूर्व राजनयिक हैं. इससे पहले भी गांव के लोगों ने कमला की उपलब्धियों के लिए उत्सव मनाया है। अमेरिका में साल 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनावों के समय भी तिरुवरूर जिले के गांव के कई हिस्सों में स्थानीय लोगों ने कमला हैरिस की सफलता की कामना करते हुए पोस्टर लगाए थे।

सबसे अच्छा निर्णय था

लोगों ने उस चुनाव में कमला की सफलता की कामना करते हुए प्रार्थनाओं का आयोजन किया था। सन 2020 के चुनाव में जो बाइडन राष्ट्रपति चुने गए थे और उन्होंने कमला हैरिस को अपना उप-राष्ट्रपति चुना था। जो बाइडन ने भी कमला के समर्थन में उनकी काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि 2020 में राष्ट्रपति के पद पर चुने जाने के बाद कमला को उप-राष्ट्रपति चुनना मेरा सबसे पहला निर्णय था, आगे उन्होंने कहा कि हैरिस को उप राष्ट्रपति नियुक्त करना सबसे अच्छा निर्णय था।

Hindi News / World / तमिलनाडु की बेटी कमला के लिए अमरीकियों से वोट मांग रहे भारतीय, लगे बड़े-बड़े पोस्टर्स

ट्रेंडिंग वीडियो